खेल मंत्री विजय गोयल ने 16 सितम्बर 2016 को क्रिकेटर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया.
रोहित शर्मा को वर्ष 2015 तथा अजिंक्य रहाणे को वर्ष 2016 के लिये अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
अर्जुन पुरस्कार:
अर्जुन पुरस्कार वर्ष 1961 में शुरू हुआ था. अर्जुन पुरस्कार देने वाले वर्ष के समय में पिछले चार वर्षों के दौरान खिलाड़ी द्वारा किये गये प्रदर्शन का आकलन करके दिये जाते हैं. जिन खिलाड़ियों ने खेल भावना, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन के गुणों का प्रदर्शन बेहतर किया है, उन्हें ये पुरस्कार दिये जाते हैं. अर्जुन पुरस्कार भारत में खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक अहम पुरस्कार है, जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रतिवर्ष दिया जाता है. पुरस्कार विजेताओं को एक प्रतिमा, प्रमाणपत्र, समारोह की पोशाक और पांच लाख रुपये की इनामी राशि प्रदान की जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation