लखनऊ के पूर्व मेयर और केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास गुप्ता का 56 वर्ष की अवस्था में दिल का दौरा पड़ने से 12 अप्रैल 2017 को लखनऊ स्थित उनके आवास पर निधन हो गया.
अखिलेश दास गुप्ता के बारे में-
- अखिलेश दास गुप्ता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के पुत्र थे. बनारसी दास गुप्ता वर्ष 1979 से 1980 तक यूपी के मुख्यमंत्री रहे.
- अखिलेश दास गुप्ता अपने पिता के नाम से संचालित विश्वविद्यालय बाबू बनारसीदास यूनिवर्सिटी (बीबीडी) के चेयरमैन थे.
- अखिलेश दास गुप्ता लखनऊ के पूर्व मेयर और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.
- वह मई 1993 से नवंबर 1996 तक लखनऊ के मेयर भी रहे.
- वह जनवरी 2006 से मई 2008 तक यूपीए सरकार मे इस्पात मंत्री भी रहे.
- अखिलेश दास गुप्ता भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष थे.
- वह राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुके हैं.
- उन्होंने लखनऊ में बैडमिन्टन एकेडमी की स्थापना की. भारत में इन्डियन बैडमिन्टन लीग की शुरुआत की.
- उनका जन्म 31 मार्च 1961 को लखनऊ में हुआ.
- यूपीए सरकार में इस्पात मंत्री रहे.
राजनितिक परिचय-
- उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी माने जाने वाले अखिलेश दास बहुजन समाज पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर रहे.
- 2014 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
- 1996 अखिलेश दास कांग्रेस से पहली बार राज्यसभा सांसद बने. 2008 में वह बहुजन समाज पार्टी से पुन: राज्यसभा सांसद बनाए गए.
- 2004 में यूपीए की मनमोहन सरकार में वह स्टील मिनिस्ट्री में केंद्रीय राज्यमंत्री बने.
- अखिलेश दास ने विराज प्रकाशन के माध्यम से 'जनसत्ता एक्सप्रेस' नामक अखबार की शुरुआत की.
- जनसत्ता एक्सप्रेस का लखनऊ से प्रकाशन बंद होने के बाद उन्होने हिन्दी दैनिक वायय आफ लखनऊ व उर्दू् दैनिक कौमी खबरों का प्रकाशन किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation