फोर्ब्स ने विश्वभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स की सूची जारी की

Aug 22, 2019, 16:40 IST

अक्षय कुमार इस सूची में शामिल होने वाले मात्र एक बॉलीवुड अभिनेता हैं. इस सूची में पहले स्थान पर ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर रेसलर से अभिनेता बने ड्वेन जॉनसन (रॉक) का है.

Akshay Kumar Takes 4th Spot In Forbes Highest Paid Actors
Akshay Kumar Takes 4th Spot In Forbes Highest Paid Actors

फोर्ब्स ने हाल ही में विश्वभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स (अभिनेताओं) की सूची जारी की. फोर्ब्स 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में अक्षय कुमार का नाम चौथे स्थान पर है. विश्वभर में अक्षय कुमार से ज्यादा सिर्फ तीन हॉलीवुड अभिनेता ही कमाई करते हैं.

अक्षय कुमार इस सूची में शामिल होने वाले मात्र एक बॉलीवुड अभिनेता हैं. इस सूची में पहले स्थान पर ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर रेसलर से अभिनेता बने ड्वेन जॉनसन (रॉक) का है. यह पिछले एक साल में 89.4 मिलियन डॉलर (6,39,54,97,200 रुपए) कमाकर सबसे आगे हैं.

इस सूची में दूसरे स्थान पर क्रिस हेम्सवर्थ (76.4 मिलियन डॉलर) और तीसरे स्थान पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर (66 मिलियन डॉलर) है. इसके बाद चौथे स्थान पर अक्षय कुमार हैं. इस सूची में ब्रैडली कूपर, क्रिस इवांस और पॉल रूड भी टॉप-10 में हैं.

फोर्ब्स द्वारा जारी सूची

ड्वेन जॉनसन

8.94 करोड़ डॉलर

क्रिस हेम्सवर्थ

7.64 करोड़ डॉलर

रॉबर्ट डाउनी जूनियर

6.6 करोड़ डॉलर

अक्षय कुमार

6.5 करोड़ डॉलर

जैकी चैन

5.8 करोड़ डॉलर

ब्रैडली कूपर

5.7 करोड़ डॉलर

एडम सैंडलर

5.7 करोड़ डॉलर

क्रिस इवांस

4.35 करोड़ डॉलर

पॉल रुड            

4.1 करोड़ डॉलर

विल स्मिथ

3.5 करोड़ डॉलर

अक्षय कुमार ने जून 2018 से जून 2019 तक कमाए इतने रुपए

वहीं फोर्ब्स की इस सूची में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार चौथे स्थान पर हैं. उनकी कुल कमाई 65 मिलियन डॉलर (4,64,99,70,000 रुपए) बताई गई है. अक्षय कुमार के बाद अभिनेता जैकी चैन भी 58 मिलियन के साथ टॉप-10 की सूची में शामिल हैं.

अक्षय कुमार के साथ साल 2018 में सलमान खान ने भी विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता की टॉप 10 सूची में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें इस साल इसमें जगह नहीं मिल पाई है. इस सूची में साल 2018 में अक्षय कुमार सातवें नंबर पर थे. वहीं सलमान खान 9वें स्थान पर थे.

यह भी पढ़ें: केरल सरकार का ऐतिहासिक फैसला, अब सरकारी सेवा और पीएसयू में होगी महिला ड्राइवरों की नियुक्ति

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News