What is Pradhanmantri e-Vidya Scheme: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 01 फरवरी को आम बजट 2022-23 की घोषणा कर दी. आपको बता दें कि कोरोना काल में दूसरी बार यूनियन बजट डिजिटल माध्यम से पेश किया गया. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देते हुए 'पीएम ई-विद्या' योजना की घोषणा की.
वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल कॉलेज एवं अन्य सभी शैक्षिक संस्थान लंबे वक्त तक बंद रहे, जिसका प्रभाव हर एक वर्ग के छात्र की शिक्षा पर पड़ा है. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समेत अन्य कमजोर वर्ग के छात्रों की पढ़ाई लगभग दो साल से कोरोना महामारी के चलते प्रभावित हुई है.
पीएम ई-विद्या योजना क्या है?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा ने कहा कि ज्यादातर सरकारी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा कोरोना महामारी के चलते प्रभावित हुई है. ऐसे में मौजूदा समय को देखते हुए शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने हेतु पीएम ई-विद्या योजना लागू की जा रही है. इसके तहत वन क्लास वन टीवी चैनल कार्यक्रम में 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनलों के माध्यम से छात्रों को शिक्षा देने का काम किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि भले ही हर एक क्षेत्र में छात्र इंटरनेट तक नहीं पहुंच पाते, लेकिन टीवी लगभग सभी क्षेत्रों में मौजूद है. उन्होंने कहा कि लगभग सभी घरों में टीवी होता है. लोग अपनी अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में टीवी देखते हैं ऐसे में टीवी चैनल के माध्यम से क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान की जाएगी.
वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में छात्रों के कौशल को बढ़ावा देने हेतु वोकेशनल कोर्सेज एवं क्रिएटिविटी कोर्स शुरू किए जाएंगे. विज्ञान और गणित भाषा में 750 वर्चुअल लैब एवं 75 कौशल ई-प्रयोगशालाएं शुरू की जाएंगी. शिक्षक डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देते हुए डिजिटल मोड से उपलब्ध होंगे.
आपको बता दें कि इंटरनेट, मोबाइल फोन, टीवी रेडियो के माध्यम से छात्रों को उनकी क्षेत्रीय भाषाओं में उच्च गुणवत्ता वाली ई शिक्षा सामग्री उपलब्ध होगी. अर्थात हर एक क्षेत्र में छात्रों को अपनी क्षेत्रीय भाषा में डिजिटल शिक्षा मिल सकेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation