दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को 28 अप्रैल 2016 को ऑस्ट्रेलिया टीम का अगला गेंदबाजी कोच बनाया गया.
डोनाल्ड टीम के पिछले गेंदबाजी कोच क्रेग मैक्डरमॉट का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में भारत में सम्पन्न आईसीसी टी-20 विश्वकप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
उन्हें आगामी श्रीलंकाई दौरे के लिये अस्थाई तौर पर यह जिम्मेदारी दी गयी है.
26 जुलाई से 9 सितंबर 2016 तक होने वाले श्रीलंकाई दौरे में ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी-20 मैच खेलेगी.
एलन डोनाल्ड के बारे मे:
• एलन डोनाल्ड 49 वर्ष के है.
• डोनाल्ड ने अपने करियर में 72 टेस्ट मैच खेलते हुये 330 विकेट लिए.
• उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 272 विकेट लिए.
• वह इससे पहले इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम के भी गेंदबाजी कोच रह चुके है.
• वर्तमान में वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गेंदबाजी कोच हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation