Amazon solar farms in India: ईकॉमर्स की प्रमुख कंपनी अमेज़ॅन ने भारत में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में भी निवेश किया है. अमेज़ॅन ने भारत के राजस्थान राज्य में तीन सौर फार्म स्थापित करने का निर्णय लिया है. अमेज़ॅन 420 मेगावाट की संयुक्त क्षमता को इन तीनों सौर फर्मो की मदद से स्थापित कर रहा है.
Marching towards the goal of powering 100% of our operations with renewable energy by 2025, Amazon announces India's first utility scale renewable energy projects- 3 solar farms in Rajasthan & 23 new solar rooftop projects across 14 cities. #ClimatePledgehttps://t.co/gSWhAfdohk
— Amazon News India (@AmazonNews_IN) September 23, 2022
ये तीन फर्म है शामिल:
- इस अक्षय ऊर्जा परियोजना के लिए बिजली खरीद समझौतों (PPA) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
- रीन्यू पावर (ReNew Power) 420 मेगावाट में से 210 मेगावाट की परियोजना पर कार्य कर रहा है.
- एएमपी एनर्जी इंडिया (Amp Energy India) कुल क्षमता में से 100 मेगावाट की परियोजना पर कार्य कर रहा है.
- ब्रुकफील्ड रिन्यूएबल पार्टनर्स (Brookfield Renewable Partners) शेष 110 मेगावाट की परियोजना पर कार्य कर रहा है.
अमेज़न की सौर रूफटॉप योजना:
रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के तहत अमेज़न भारत के 14 शहरों में 23 नई सौर रूफटॉप परियोजनओं पर भी कार्य कर रहा है, जिन्हें जल्द ही स्थापित किया जायेगा. इसकी मदद से अतिरिक्त 4.09 मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी. इस घोषणा के साथ भारत में कंपनी की कुल सौर रूफटॉप परियोजनाओं की संख्या बढ़कर 41 हो जाएगी. और सौर रूफटॉप अक्षय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 19.7 मेगावाट तक पहुँच जाएगी.
अमेज़न की क्या है योजना?
कंपनी कॉर्पोरेट अक्षय ऊर्जा खरीद विकल्पों के उद्देश्य से, भारत में अपने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को बढ़ावा दे रहा है. जिससे कॉर्पोरेट जगत की उर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सके और साथ ही साथ इससे रेवेन्यु भी हासिल हो. अमेज़ॅन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज के निदेशक अभिनव सिंह कहा कि इसकी मदद से भारत के अधिक हिस्सों में हरित रोजगार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा. संयुक्त रूप से, इससे 1.07 मिलियन मेगावाट घंटे (1,076,000 मेगावाट) अक्षय ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता है, जो दिल्ली जैसे शहर की घरेलू ऊर्जा जरूरतों के लिए पर्याप्त है.
अमेज़ॅन की भारत में चल रही ये परियोजनाएं दुनिया भर में 71 नई परियोजनाओं की स्थापना का हिस्सा है, इसका उद्देश्य कंपनी की वैश्विक अक्षय ऊर्जा क्षमता का विस्तार करना है. भारत के अलावा,अमेज़ॅन इस प्रकार के प्रोजेक्ट को दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, ऑस्ट्रिया और पोलैंड में बड़े पैमाने पर शुरू करेगा.
अमेज़ॅन का रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट:
अमेज़ॅन के पास इस समय विश्व में 21 देशों में कुल 379 अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं हैं. अमेज़ॅन वैश्विक स्तर पर अक्षय ऊर्जा का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट खरीदार है. अमेज़ॅन की इन 379 अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 154 पवन और सौर फार्म और 225 रूफटॉप सौर परियोजनाएं शामिल हैं. जिसकी कुल क्षमता 18.5 गीगावाट की है. अकेले एशिया-प्रशांत क्षेत्र में, कंपनी कुल 57 नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं पर कार्य कर रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation