अनीश ने 24 जून 2017 को पिस्टल निशानेबाज में जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप राइफलापिस्टल के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया जिससे भारत ने एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता.
हरियाणा के अनीश ने निशानेबाज में जूनियर पुरुष 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में 579 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर से स्वर्ण पदक जीता जिससे भारत को टीम स्पर्धा का रजत पदक हासिल करने में भी मदद मिली.
अनीश दूसरे स्थान पर रहने वाले जर्मनी के फ्लोरियन पीटर से सात अंक आगे रहे. जर्मनी के फ्लोरियन पीटर ने 572 अंक का स्कोर बनाया. यूक्रेन के पाब्लो कोरोस्टइलोव ने 570 के स्कोर से कांस्य पदक प्राप्त किया.
अनीश ने वर्ष 2017 के शुरू में चेक गणराज्य के पिलजेन में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता था.
टीम स्पर्धा में अनीश के साथी अनहद जवांडा ने 561 अंक जबकि संभाजी जनजान पाटिल ने 547 अंक बनाए जिससे टीम 1678 अंक से रजत पदक जीतने में सफल रही.
दिन की अन्य स्पर्धाओं में भारत की शिरीन गोदारा ने 615.9 से जूनियर महिला 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में 21वें स्थान पर रहीं. प्रसिद्धि महंत और आयुषी पोद्दार इसमें क्रमश 41वें और 57वें स्थान पर रहीं.
पहले दिन में पदक तलिका में कुल 11 देश अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे, जिनमें नार्वे ने एक स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और एक कांस्य पदक के साथ पहले पहले स्थान पर और एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक के साथ भारत दूसरे नंबर पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation