वैश्विक मानव संसाधन फर्म एऑन हेविट ने 31 मार्च 2016 को भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता-2016 की सूची जारी की.
कुल 113 संगठनों के 12 प्रमुख उद्योगों में लगभग 950000 कार्यरत कर्मचारियों को इस अध्ययन में शामिल किया गया.
एऑन द्वारा जारी इस सूची में रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट कम्पनी एऑन की सर्वश्रेष्ठ कम्पनियों की सूची में एकमात्र एसेट मैनेजमेंट कम्पनी है.
भारत की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता कम्पनियां:
• एएपीसी इंडिया होटल मैनेजमेंट (एक्कोर होटल्स)
• बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी बजाज फाइनेंस
• बेक्टन डिकिन्सन भारत
• भारती इंफ्राटेल
• ब्लू डार्ट एक्सप्रेस
• डीएचएल एक्सप्रेस भारत
• गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
• हेवलेट पैकार्ड उद्यम वैश्विक नरम
• इंटर ग्लोब एविएशन (इंडिगो)
• ल्यूपिन
• मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया
• रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट (रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी)
• सेंट-गोबेन इंडिया - जीप्रॉक बिज़नेस
• स्टारवुड होटल्स एंड रिसॉर्ट्स इंडिया
• टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
• टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स
• टाटा केमिकल्स
• टाटा कम्युनिकेशंस
• द ओबेराय ग्रुप
• व्हर्लपूल ऑफ़ इंडिया
• डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विस
एजीएस हेल्थ, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस एवं द यश टेक्नोलॉजीज़ को वर्ष 2016 की सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई कम्पनियों की सूची में शामिल किया गया.
एऑन हेविट
• पहले इसे हेविट एसोसिएट्स के नाम से जाना जाता था. इसका मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका में लिंकनशायर स्थित इलिनोइस में है, यह प्रमुख रूप से मानव संसाधन एवं प्रबंधन परामर्श सेवाएं प्रदान करता है.
• यह फर्म परामर्श, आउटसोर्सिंग, औरबीमा ब्रोकरेज सेवाएं प्रदान करती है.
• इसकी स्थापना वर्ष 1940 में की गयी एवं एऑन द्वारा अक्टूबर 2010 में अधिग्रहण के पश्चात् इसका स्वतन्त्र ईकाई के रूप में अस्तित्व समाप्त हो गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation