भारतीय सेना को 40,000 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक हथियार मिलेंगे

Oct 30, 2017, 09:32 IST

इसके तहत सेना को पुराने हथियारों की जगह नए हथियार दिए जायेंगे जिसमें सेना को मॉडर्न राइफल, लाइट मशीन गन और कार्बाइन जैसे हथियार प्राप्त होंगे.

Army finalises mega plan to replace ageing weapons
Army finalises mega plan to replace ageing weapons

भारतीय सेना ने आधुनिकीकरण हेतु अत्याधुनिक हथियारों की खरीद की बड़ी योजना को मंजूरी प्रदान की. भारतीय सेना के लिए ख़रीदे जाने वाले हथियारों के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी योजना है.

इस योजना के तहत सेना द्वारा 40,000 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद को अंतिम रूप दिया गया है. इसके तहत सेना को पुराने हथियारों की जगह नए हथियार दिए जायेंगे. माना जा रहा है कि देश की पश्चिमी और पूर्वी सीमाओं पर बढ़ते खतरों को देखते हुए सेना जल्द से जल्द इन हथियारों को हासिल करना चाहती है. इसके अंतर्गत सेना को मॉडर्न राइफल, लाइट मशीन गन और कार्बाइन जैसे हथियार प्राप्त होंगे.


भारतीय सेना को निःशुल्क सेटेलाईट फ़ोन  

मुख्य बिंदु

•    योजना में 7 लाख राइफलों, 44,000 लाइट मशीन गन्स (एलएमजी) और 44,600 कार्बाइन्स की खरीद का प्रस्ताव फाइनल हो चुका है और अब रक्षा मंत्रालय इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है.

•    रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ को अपने स्तर पर भी लाइट मशीन गन जैसे छोटे हथियार तैयार करने को कहा है.

•    भारतीय सेना ने 7.62 एमएम राइफल के स्पेसिफिकेशंस को भी मंजूरी प्रदान की है.

•    विदेश से हथियारों की खरीद के साथ ही रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ को अपने स्तर पर भी लाइट मशीन गन जैसे छोटे हथियार तैयार करने को कहा है.

चीन और पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते खतरे को देखते हुए हथियारों की आवश्यकता अधिक बढ़ गयी थी जिसके चलते सेना के लिए इन हथियारों को मंगवाया जा रहा है. इसके अलावा विश्व की दूसरी सबसे बड़ी थल सेना (भारतीय सेना) पर लंबे समय से खरीद प्रस्तावों को मंजूरी देने का दबाव था. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही रक्षा मंत्रालय ने 7.62 कैलिबर गन्स के लिए फील्ड ट्रायल के बाद एक ही वेंडर बचने पर प्रस्ताव रद्द कर दिया था. अब शुरूआत में 10,000 लाइट मशीन गन्स खरीदने का प्रस्ताव है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News