भारतीय सेना ने आधुनिकीकरण हेतु अत्याधुनिक हथियारों की खरीद की बड़ी योजना को मंजूरी प्रदान की. भारतीय सेना के लिए ख़रीदे जाने वाले हथियारों के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी योजना है.
इस योजना के तहत सेना द्वारा 40,000 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद को अंतिम रूप दिया गया है. इसके तहत सेना को पुराने हथियारों की जगह नए हथियार दिए जायेंगे. माना जा रहा है कि देश की पश्चिमी और पूर्वी सीमाओं पर बढ़ते खतरों को देखते हुए सेना जल्द से जल्द इन हथियारों को हासिल करना चाहती है. इसके अंतर्गत सेना को मॉडर्न राइफल, लाइट मशीन गन और कार्बाइन जैसे हथियार प्राप्त होंगे.
भारतीय सेना को निःशुल्क सेटेलाईट फ़ोन
मुख्य बिंदु
• योजना में 7 लाख राइफलों, 44,000 लाइट मशीन गन्स (एलएमजी) और 44,600 कार्बाइन्स की खरीद का प्रस्ताव फाइनल हो चुका है और अब रक्षा मंत्रालय इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है.
• रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ को अपने स्तर पर भी लाइट मशीन गन जैसे छोटे हथियार तैयार करने को कहा है.
• भारतीय सेना ने 7.62 एमएम राइफल के स्पेसिफिकेशंस को भी मंजूरी प्रदान की है.
• विदेश से हथियारों की खरीद के साथ ही रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ को अपने स्तर पर भी लाइट मशीन गन जैसे छोटे हथियार तैयार करने को कहा है.
चीन और पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते खतरे को देखते हुए हथियारों की आवश्यकता अधिक बढ़ गयी थी जिसके चलते सेना के लिए इन हथियारों को मंगवाया जा रहा है. इसके अलावा विश्व की दूसरी सबसे बड़ी थल सेना (भारतीय सेना) पर लंबे समय से खरीद प्रस्तावों को मंजूरी देने का दबाव था. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही रक्षा मंत्रालय ने 7.62 कैलिबर गन्स के लिए फील्ड ट्रायल के बाद एक ही वेंडर बचने पर प्रस्ताव रद्द कर दिया था. अब शुरूआत में 10,000 लाइट मशीन गन्स खरीदने का प्रस्ताव है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation