सेना के लिए 1.86 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट हेतु 639 करोड़ रुपये का समझौता

Apr 10, 2018, 11:32 IST

भारतीय सेना में लंबे समय से बुलेटप्रूफ जैकेट्स और आधुनिक हथियारों की मांग की जाती रही है. ऐसे में रक्षा मंत्रालय के इस सौदे को आधुनिकीकरण की ओर कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

Army inks pact for 1 86 lakh bulletproof jackets
Army inks pact for 1 86 lakh bulletproof jackets

रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए 1.86 लाख बुलेटप्रूफ जैकेट्स उपलब्ध कराने के लिए एक प्राइवेट रक्षा फर्म के साथ 639 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किये. मंत्रालय ने एक सफल ट्रायल के बाद समझौते को अंतिम रूप दिया. बुलेटप्रूफ जैकेट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी एस.एम.पी.पी प्राइवेट लिमिटेड को दी गयी है.

भारतीय सेना के लिए कारगर बुलेट प्रूफ जैकेटों की जरूरत को युद्ध क्षेत्र के लिए सफलतापूर्वक आवश्यक परीक्षण करने के बाद पूरा किया गया.

नई बुलेटप्रूफ जैकेट्स के बारे में जानकारी


•    सेना के लिए 1,86,138 बुलेट प्रूफ जैकेटों की खरीद के हेतु अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

•    नए बुलेटप्रूफ जैकेट सैनिकों को '360 डिग्री सुरक्षा' प्रदान करेंगे.

•    यहां तक कि यह जैकेट्स 'स्टील कोर' बुलेट्स से भी सुरक्षा प्रदान करेंगे.

•    यह जैकेट 'बोरॉन कार्बाइड सेरैमिक' से बने होंगे, जो बलिस्टिक प्रोटेक्शन के लिए सबसे हल्का पदार्थ है. इस तरह नए बुलेटप्रूफ जैकेट्स कम वजन वाले होंगे.

•    बुलेट प्रूफ जैकेटें अत्याधुनिक हैं, जिनमें रक्षा का अतिरिक्त स्तर और कवरेज क्षेत्र है.

•    श्रम-दक्षता की दृष्टि से डिजाइन की गई बुलेट प्रूफ जैकेटों में मॉड्यूलर कलपुर्जे हैं, जो लम्बी दूरी की गश्त से लेकर अधिक जोखिम वाले स्थानों में कार्य कर रहे सैनिकों को संरक्षण और लचीलापन प्रदान करते हैं.

 


टिप्पणी


सेना में लंबे समय से बुलेटप्रूफ जैकेट्स और आधुनिक हथियारों की मांग की जाती रही है. ऐसे में रक्षा मंत्रालय के इस सौदे को आधुनिकीकरण की ओर कदम के तौर पर देखा जा रहा है. कुछ समय पूर्व सेना ने द्वारा भी आधुनिकीकरण और स्वदेशी तकनीक के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया जाता रहा है.

 

यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना के लिए 110 लड़ाकू विमानों की खरीद प्रक्रिया आरंभ

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News