अश्वनि लोहानी को एयर इंडिया का सीएमडी नियुक्त किया गया

Feb 16, 2019, 09:04 IST

अश्वनि लोहानी ने प्रदीप कुमार खरोला का स्थान लिया. प्रदीप कुमार खरोला को विमानन मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है. प्रदीप कुमार खरोला 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर हैं.

Ashwani Lohani takes charge as Air India CMD
Ashwani Lohani takes charge as Air India CMD

रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अश्वनी लोहानी को एयर इंडिया का नया चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया. उन पर ऋण में डूबी हुई एयर इंडिया को उबारने का दायित्व होगा.

नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति ने एक साल के कार्यकाल के लिए लोहानी की वापसी को मंजूरी दी है. एयर इंडिया में लोहानी का पहला कार्यकाल अगस्त, 2015 से अगस्त, 2017 तक था जिस दौरान एयर इंडिया ने कई साल बाद पहली बार वित्त वर्ष 2017 में 105 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ कमाया था.

इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकेनिकल इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) के 1980 बैच के अधिकारी लोहानी अगस्त, 2017 में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे और वह दिसंबर, 2018 में इस पद से सेवानिवृत हुए थे. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के नाते उनके सबसे पहले फैसलों में से एक उपहारों, रस्मी स्वागतों और विदाई समारोहों पर रोक लगाना था. भारत की सबसे तीव्र ट्रेन-18 का श्रेय भी उन्हीं को जाता है.

उन्होंने प्रदीप कुमार खरोला का स्थान लिया. प्रदीप कुमार खरोला को विमानन मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है. प्रदीप कुमार खरोला 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर हैं.

रेलवे के वरिष्ठतम नौकरशाह के रूप में लोहानी उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम किया था.

एयर इंडिया

एयर इंडिया की स्थापना 15 अक्टूबर, 1932 को टाटा एयरलाइन्स के रूप में की गयी थी. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इसे सार्वजनिक कंपनी बनाया गया. भारत सरकार ने 1953 में एयर कारपोरेशन अधिनियम पारित करके टाटा एयरलाइन्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी. बाद में इसका नाम बदलकर एयर इंडिया इंटरनेशनल लिमिटेड कर दिया गया। वर्तमान समय में एयर इंडिया 4 महाद्वीपों के 60 अंतर्राष्ट्रीय स्थानों में सेवाएं प्रदान करता हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News