बेहद रोमांचक मुकाबले में 28 सितंबर 2018 को भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर 7वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश की ओर से दिए गए 223 रनों का लक्ष्य 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
केदार जाधव 23 और कुलदीप यादव 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले टॉस हारकर भारत की तरफ से बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद बांग्लादेश को ओपनर्स से शानदार शुरुआत मिली. इस मैच में बांग्लादेश के लिटन दास और मेहदी हसन की सलामी जोड़ी ने ओपनिंग विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की.
एशिया कप 2018 के प्रमुख तथ्य
• एशिया कप के फाइनल मुकाबले में लिटन दास को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया.
• वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए.
• उन्होंने एशिया कप 2018 में 5 मैच खेलकर, दो शतकों के साथ सत्तर से कुछ कम की औसत से 342 रन बनाए.
• भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.
भारत का सातवां एशिया कप ख़िताब
• भारतीय टीम ने इससे पहले वर्ष 1984, 1988, 1990, 1991, 1995, 2010 और 2016 में ये खिताब जीता था.
• बांग्लादेश लगातार दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा था लेकिन उसे इस बार भी हार का सामना करना पड़ा.
• इससे पहले वर्ष 2016 में भी बांग्लादेश को एशिया कप के फाइनल में भारत ने हराया था.
• बांग्लादेश तीन बार एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका है लेकिन उसे एक बार भी जीत हासिल नहीं हुई है.
फाइनल मुकाबले में दोनों देशों की टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, इमरुल कायेस, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation