केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने बिहार में राजमार्गों के सुधार हेतु 200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये

Nov 27, 2018, 16:09 IST

साल 2008 से एडीबी ने बिहार को चार कर्ज दिए हैं, जिनकी रकम कुल 1.43 अरब डॉलर है. ये कर्ज 1,453 किलोमीटर राजकीय राजमार्ग के उन्नयन और गंगा नदी पर पटना के नजदीक नया पुल बनाने के लिए दिए गए हैं.

India and ADB sign $200 Million Loan to improve State Highways in Bihar
India and ADB sign $200 Million Loan to improve State Highways in Bihar

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बिहार में लगभग 230 किलोमीटर लंबे राजमार्गों को चौड़ा करने और उनमें सुधार के उद्देश्‍य से वित्तीय सहायता देने के लिए 26 नवम्‍बर 2018 को नई दिल्‍ली में 200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये.

इन राजमार्गों को प्रत्‍येक मौसम की मार झेल सकने योग्‍य और सड़क सुरक्षा को ध्‍यान में रखकर बनाया जाएगा. यह कर्ज बिहार सरकार द्वारा सभी राजकीय राजमार्गों को दो लेन करने में मदद करेगा और इससे संपर्क व्यवस्था में सुधार होगा.

बिहार राज्‍य राजमार्ग III  परियोजना (बीएसएचपी-III) के लिए ऋण समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अपर-सचिव (फंड बैंक और एडीबी) समीर कुमार खरे और एडीबी की ओर से एडीबी के इंडिया रेजीडेंट मिशन के प्रभारी अधिकारी राजीव पी.सिंह ने हस्‍ताक्षर किये.

परियोजना समझौते पर बिहार सरकार के रेजीडेंट कमीश्‍नर विपिन कुमार और बिहार राज्‍य सड़क विकास निगम लिमिटेड के मुख्‍य महाप्रबंधक चन्‍द्र शेखर ने हस्‍ताक्षर किये.

राजमार्गों में सुधार:

इस ऋण से राज्‍य के सभी राजमार्गों में सुधार के बिहार सरकार के प्रयासों को पूरा करने में मदद मिलेगी, जिससे बेहतर सम्‍पर्क के लिए सुधार और सड़क सुरक्षा के साथ कम से कम दो लेन वाली सड़कों के मानक को पूरा किया जा सकेगा.

बिहार में सड़क क्षेत्र के विकास में एडीबी का सहयोग:

नये ऋण से बिहार में सड़क क्षेत्र के विकास में एडीबी का सहयोग जारी रहेगा. परियोजना के अंतर्गत सुधरी हुई सड़कों से वाहनों की संचालन लागत और समय बचाने, वाहनों से उत्‍सर्जन कम करने और सड़क सुरक्षा में सुधार हो सकेगा. परियोजना के तहत एक राज्‍य स्‍तर के सड़क अनुसंधान संस्‍थान की स्‍थापना की जाएगी, ताकि सड़क एजेंसी कर्मचारियों की तकनीकी और प्रबंध क्षमता में सुधार लाया जा सकें.

एडीबी 2008 से अब तक बिहार में:

एडीबी 2008 से अब तक बिहार में करीब 1,453 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के सुधार और पटना के नजदीक गंगा नदी पर एक नये पुल के निर्माण के लिए 1.43 अरब डॉलर के चार ऋण प्रदान कर चुका है.

दो लेन वाले राजमार्गों में बदलना:

एडीबी बोर्ड द्वारा अक्‍टूबर 2018 में मंजूर बीएसएचपी-III परियोजना में राज्‍य राजमार्गों में सुधार कर उन्‍हें सड़क सुरक्षा के साथ दो लेन वाले राजमार्गों में बदलना और पुलियाओं और पुलों का पुनर्निर्माण, उन्‍हें चौड़ा करना और मजबूत बनाना शामिल है.

संस्‍थागत क्षमता का निर्माण:

इस परियोजना से सड़क डिजाइन और रखरखाव के लिए राज्‍य की संस्‍थागत क्षमता का निर्माण होगा और राज्‍य के सड़क उपक्षेत्र का रखरखाव हो सकेगा और उसमें उपयुक्‍त नई प्रौद्योगिकी को शामिल किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: एडीबी ने बिहार में सोन नहर परियोजना को मंजूरी दी

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News