भारत के हरप्रीत सिंह ने 10 मई 2017 को एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. हरप्रीत सिंह ने ग्रीको-रोमन कुश्ती के 80 किलोग्राम भारवर्ग में चीन के ना जुंची को 3-2 से मात देकर कांस्य पदक जीता.
हरप्रीत सिंह ने पहले मैच में जापान के माएटा युवा को 2-1 से हराया. लेकिन उन्हें क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें दक्षिण कोरिया के किम ने 8-0 से मात दी. लेकिन किम के फाइनल में प्रवेश करने के साथ हरप्रीत को कांस्य पदक मुकाबला खेलने का अवसर मिला.
वहीं 75 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के गुरप्रीत सिंह पदक से चूक गए. उन्हें चीन के यांग बिन ने तकनीकी दक्षता के आधार पर मात दी.
यांग बिन ने गुरप्रीत सिंह के खिलाफ चार अंक हासिल किए और फिर फ्लिप मारते हुए स्कोर 8-0 कर दिया. गुरप्रीत सिंह सिर्फ पहले राउंड में 38 सेकेंड ही टिक सके.
इस प्रतियोगिता में 112 फ्रीस्टाइल, 103 ग्रीको-रोमन और 83 महिला पहलवान 24-24 स्वर्ण पदक और रजत पदक और 48 कांस्य पदक के लिए अपना दावा पेश किए.
हालांकि पहले दिन ही तीन भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवान - रविंदर (66 किग्रा), हरदीप (98 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा) टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
इस प्रतियोगिता के बैंकॉक में हुए पिछले संस्करण में भारत ने नौ पदक जीते थे, जिनमें एक स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 5 कांस्य पदक शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation