एशिया का पहला चावल प्रौद्योगिकी उद्यान कर्नाटक के गंगावती में स्थापित किया जायेगा

May 12, 2016, 12:10 IST

चावल उद्यान की स्थापना गंगावती के बाहरी इलाके नवली–कराटागई गांव में निर्माणाधीन है तथा मक्का उद्यान रानेबेन्नुर के एपीएमसी मार्केट यार्ड में बनाया जायेगा.

कर्नाटक सरकार ने मई 2016 के पहले सप्ताह में गंगावती में एशिया के पहले चावल प्रौद्योगिकी उद्यान (Rice Technology Park) के बनाए जाने की घोषणा की.

इसके अलावा मक्का प्रौद्योगिकी उद्यान की स्थापना हावेरी जिले के रानेबेन्नुर में किया जाएगा.

चावल उद्यान की स्थापना गंगावती के बाहरी इलाके नवली–कराटागई गांव में निर्माणाधीन है तथा मक्का उद्यान रानेबेन्नुर के एपीएमसी मार्केट यार्ड में बनाया जायेगा.

उद्यानों को बनाने संबंधी मुख्य बातें

• इन उद्यानों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत बनाया जाएगा.

• चावल प्रौद्योगिकी पार्क को बेल्लारी, रायचूर और कोप्पल जिलों के तुंगभद्रा कमांड क्षेत्र के धान उपजाने वाले किसानों की मदद से बनाया जाएगा.


• यह यादगिर और विजयपुरा एवं बागलकोट जिलों में साहपुर और सुरपुर तालुका में अपर कृष्णा परियोजना के कमांड क्षेत्र में धान उपजाने वाले किसानों की भी मदद करेगा.

• वैल्यू एडिशन के तौर पर प्रौद्योगिकी पार्क में चावल के आटा, चावल रवा, चावल की भूसी का तेल (राइस ब्रैन ऑयल), नूडल्स, चावल वाले शराब, पशु एवं कुक्कुट भोजन और बिजली एवं ईंट बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले चावल के भूसी की सुविधाएं होंगी.

• रानेबेन्नुर में प्रस्तावित मक्का प्रौद्योगिकी उद्यान में 32000 टन की भंडारण क्षमता होगी.

• मक्का प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना 111 करोड़ रुपयों से की जाएगी.
गंगावती के बारे में

• गंगावती भारत के कर्नाटक राज्य के कोप्पल जिला में स्थित एक कस्बा, नगरपालिका और तालुका है.

• यह अविभाजित रायचूर जिले का बड़ा वाणिज्यिक शहर है.

• कोप्पल जिले में क्षेत्रफल और आबादी के लिहाज से भी यह सबसे बड़ा कसबा है.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App


 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News