आईआरसीटीसी ने 'Ask Disha' चैट बॉट लॉन्च किया

Oct 17, 2018, 11:21 IST

Ask Disha सुविधा आरंभ किये जाने के बाद आईआरसीटीसी ने दावा किया है कि देश में वह पहला सरकारी विभाग है, जिसने इस तरह का चैट-बॉट सिस्टम शुरू किया है.

Ask Disha chat bot launched for Indian Railways
Ask Disha chat bot launched for Indian Railways

भारतीय रेलवे के आईआरसीटीसी ने रेल यात्रा संबंधी पूछताछ का जवाब देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक नया चैट-बॉट शुरू किया है. इस सुविधा द्वारा रेलवे यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर यात्रा, ट्रेन, टिकट और कैटरिंग से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकेंगे.

सुविधा आरंभ किये जाने के बाद आईआरसीटीसी ने दावा किया है कि देश में वह पहला सरकारी विभाग है, जिसने इस तरह का सिस्टम शुरू किया है.

‘Ask Disha’ चैट-बॉट सुविधा


•    आईआरसीटीसी के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए चैट-बॉट Ask Disha लॉन्च किया गया है.

•    यह आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दायीं ओर नीचे की ओर दिया गया है.

•    इस पर क्लिक करते ही एक बॉक्स खुलकर सामने आता है जिसमें आप अपने सवाल दाखिल कर सकते हैं.

•    इसके लिए स्पेशल कंप्यूटर प्रोग्राम डिजाइन किया गया है, जो यात्रियों के सवालों का जवाब देगा.

 

IRCTC chat bot


•    आईआरसीटीसी का कहना है कि इस सुविधा द्वारा यात्री टिकट बुकिंग से लेकर कैटरिंग तक के सवालों का जवाब पा सकेंगे.

•    इसका कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपयोग किया जा सकेगा. इसे जल्द ही आईआरसीटीसी के ऐंड्रॉयड ऐप से भी जोड़ा जाएगा.

•    आईआरसीटीसी का कहना है कि न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी नागरिकों को भी इसके जरिए अपने सवालों के जवाब मिल सकेंगे.

चैट-बॉट क्या होता है?

एक चैट-बॉट (बात करने वाला रोबोट) एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (एनएलपी), छवि और वीडियो प्रसंस्करण, और ऑडियो विश्लेषण जैसी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग करके टेक्स्ट या बोली जाने वाली भाषा सहित अपने प्राकृतिक प्रारूप में मानव वार्तालापों की नकल करता है. चैट-बॉट की सबसे दिलचस्प विशेषता यह है कि वे पिछले संवाद से सीखते हैं और उस समय के साथ और अधिक बुद्धिमान बनते जाते हैं.

चैट-बॉट दो प्रकार के होते हैं, रूल आधारित और मशीन आधारित. रूल आधारित चैटबॉट पहले से दर्ज किये गये कीवर्ड तथा प्रतिउत्तर के अनुसार ही जवाब देते हैं. जबकि, मशीन आधारित चैटबॉट आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए उपभोक्ता के सवाल के अनुरूप ही जवाब देते हैं.

 

यह भी पढ़ें: डीआरडीओ ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित एक वेबसाइट लॉन्च की

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News