दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी का नाम फाइनल हो गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दल की बैठक में उन्हें दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया. अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. आतिशी से पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित भी दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
आज केजरीवाल का इस्तीफा:
दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने अचानक घोषणा की थी कि वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और AAP से किसी अन्य नेता को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इस घोषणा के बाद आतिशी का नाम मुख्यमंत्री के रूप में चर्चा में आया, और अब उनका चयन हो चुका है. केजरीवाल आज इस्तीफा देंगे.
यह भी देखें:
Delhi CM Atishi: भारत में अब तक किन महिलाओं ने संभाला है मुख्यमंत्री का पद? पढ़ें सभी के नाम
PM Modi Birthday 2024: जीवन के विभिन्न पड़ावों को दर्शाती पीएम मोदी की 10 अनदेखी तस्वीरें यहां देखें
11 विभागों की जिम्मेदारी
आतिशी वर्तमान में वित्त, योजना, PWD, जल, ऊर्जा, शिक्षा, उच्च शिक्षा, TTE, सेवाएं, जनसंपर्क और सतर्कता जैसे महत्वपूर्ण विभागों की देखरेख कर रही थीं. उनके पास 11 विभागों की जिम्मेदारी है, जो कि दिल्ली सरकार में किसी भी मंत्री के पास सबसे ज्यादा है. अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल गयी है.
आतिशी का राजनीतिक सफर
आतिशी ने साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में AAP के घोषणापत्र निर्माण समिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पार्टी के शुरुआती दौर में उन्हें मजबूती देने में उनकी अहम भूमिका रही. उन्होंने कई बड़े मुद्दों पर पार्टी का नेतृत्व किया है और AAP की प्रमुख प्रवक्ता के रूप में कार्य किया है.
साल 2023 में बनीं मंत्री
9 मार्च, 2023 को आतिशी ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी, जब मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद कैबिनेट में फेरबदल हुआ था। सौरभ भारद्वाज के साथ उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली और तभी से कई महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाला.
कालकाजी से हैं विधायक:
आतिशी की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर यह कहा था कि आतिशी उनकी जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी. कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक आतिशी ने कई मुद्दों पर मोर्चा संभाला, चाहे वह दिल्ली जल संकट हो या स्वाति मालीवाल पर हुए हमले का मामला.
आतिशी का राजनीतिक सफर और जिम्मेदारियों का विस्तार उनकी नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है, और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के साथ ही वह इस सफर को एक नए मुकाम पर ले जा रही हैं.
यह भी देखें: Google 20 सितंबर से करेगा लाखों Gmail अकाउंट्स बंद, ऐसे बचाएं अपना डेटा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation