भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त, बैरी ओ'फेरेल ने 19 अप्रैल, 2021 को ऑस्ट्रेलियाई-भारत इंडो-पैसिफिक महासागरीय पहल भागीदारी (AIIPOIP) अनुदान कार्यक्रम के तहत 1.4 मिलियन (8.12 करोड़) ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के अनुदान की घोषणा की.
आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ'फ्रेल ने यह अनुदान प्रदान करते समय यह कहा कि, “इंडो-पैसिफिक के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए 1.4 मिलियन (8.12 करोड़) ऑस्ट्रेलियाई डॉलर अनुदान कार्यक्रम एक व्यावहारिक पहल है.”
उन्होंने आगे यह भी कहा कि, इस कार्यक्रम के माध्यम से, हम ऑस्ट्रेलिया, भारत और अन्य क्षेत्रीय भागीदारों के साथ सबके साझा समुद्री उद्देश्यों को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं, इस पर नए प्रस्ताव मांग रहे हैं.
AIIPOIP के बारे में
ऑस्ट्रेलियाई-भारत इंडो-पैसिफिक महासागरीय पहल भागीदारी (AIIPOIP) इंडो-पैसिफिक में समुद्री सहयोग के लिए साझा दृष्टिकोण पर ऑस्ट्रेलियाई-भारत संयुक्त घोषणा के तहत एक पहल है.
यह पहल इंडो-पैसिफिक में एक खुले, लचीले, समृद्ध, समावेशी और नियम-आधारित समुद्री क्रम को निर्मित करने और बनाए रखने में समुद्री सहयोग को आकार देने में मदद करेगी.
AIIPOIP के बारे में यह घोषणा 04 जून, 2020 को लीडर्स वर्चुअल समिट के दौरान की गई थी.
AIIOIP चार साल का अनुदान कार्यक्रम (वर्ष 2020-2024) है. इस पहल का अनुदान दौर वर्ष, 2021 में शुरू किया जाएगा.
इंडो-पैसिफिक महासागरीय पहल भागीदारी (IPOIP) के बारे में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 04 नवंबर, 2019 को बैंकाक में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में इंडो-पैसिफिक महासागरीय पहल (IPOI) की शुरुआत की थी.
यह इंडो-पैसिफिक महासागरीय पहल भागीदारी (IPOIP) सात स्तंभों पर केंद्रित है:
• समुद्री पारिस्थितिकी
• समुद्री सुरक्षा
• समुद्री संसाधन
• क्षमता निर्माण और संसाधन साझाकरण
• विज्ञान, प्रौद्योगिकी और शैक्षणिक सहयोग
• आपदा जोखिम कमी और प्रबंधन
• व्यापार कनेक्टिविटी और समुद्री परिवहन
ऑस्ट्रेलिया समुद्री पारिस्थितिकी स्तंभ के लिए अग्रणी भागीदार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation