ICC Women’s T20 World Cup Final 2020 in Hindi: ऑस्ट्रेलिया ने 08 मार्च 2020 को महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत को 85 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार ट्वेंटी-ट्वेंटी महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार विश्व कप जीता है.
भारतीय टीम पहली बार विश्वकप के फाइनल में खेल रही थी और उसका पहली बार विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया. आस्ट्रेलिया ने पांचवी बार विश्व खिताब अपने नाम किया. इसके अतिरिक्त उसने इस बार अपने खिताब का बचाव भी किया है.
भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में 85 रन से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीत लिया. पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल खेलने उतरी भारतीय महिला टीम दबाव को नहीं झेल पाई.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 185 रन का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर बेथ मूनी ने नाबाद 78 रन और एलिसा हीली ने 75 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत मजबूत हुई थी. भारतीय टीम को भी मजबूत शुरुआत की जरूरत थी.
हालांकि भारतीय टीम शुरुआती ओवरों में ही लड़खड़ा गई. भारत की सबसे सफल बल्लेबाज शेफाली वर्मा दो रन बनाकर आउट हो गईं. भारत ने पावर प्ले तक केवल 30 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई.
भारत की तरफ से ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 33 रन और वेदा कृष्णमूर्ति ने 19 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से स्मृति मंधाना 11 रन, तानिया भाटिया ने 2 रन (रिटायर्ड हर्ट), जेमिमा रोड्रिग्ज ने 0 रन और हरमनप्रीत कौर ने 4 रन बनाए.
आस्ट्रेलिया ने पांचवी बार विश्व खिताब जीता
आस्ट्रेलिया ने पांचवी बार विश्व खिताब अपने नाम किया. वे ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला टीम बन गई है. आस्ट्रेलिया ने 2020 से पहले यह खिताब साल 2010, साल 2012, साल 2014 और साल 2018 में भी जीता था. आस्ट्रेलिया ने सात टी-20 विश्व कप में पांच बार खिताब अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम के नाम सात में से छह विश्व कप फाइनल खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.
महिला टी-20 विश्व कप: एक नजर में
साल | देश |
2009 | इंग्लैंड |
2010 | ऑस्ट्रेलिया |
2012 | ऑस्ट्रेलिया |
2014 | ऑस्ट्रेलिया |
2016 | वेस्टइंडीज |
2018 | ऑस्ट्रेलिया |
2020 | ऑस्ट्रेलिया |
यह भी पढ़ें:विश्व कप फाइनल खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी शेफाली वर्मा
ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार जीता खिताब
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में अपना दबदबा कायम रखा है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के विरुद्ध जीत हासिल करते हुए लागतार दूसरी बार चैंपियन बनने का कमाल किया. ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार (2018) इंग्लैंड के विरुद्ध 8 विकेट की एकतरफा जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 3 रन से जीत हासिल करते हुए पहला विश्व कप खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें:भारतीय तीरंदाजी संघ ने एशिया कप से नाम लिया वापस, जानें क्या है कारण?
यह भी पढ़ें:भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सिलेक्टर बने सुनील जोशी, जानिए इनके बारे में सबकुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation