भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने 05 मार्च 2017 को नई दिल्ली में हुई वार्षिक आम बैठक में डॉ. विजय सिन्हा को अपनी मान्यता प्राप्त ईकाईयों तथा सदस्य संगठनों से आजीवन बर्खास्त किया. उन्हें देश में बैडमिंटन के किसी भी तरह के चुनाव लड़ने या पद हासिल करने से भी प्रतिबंधित किया गया.
बीएआई के अनुसार बेंगलुरु में जनवरी में कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान मानद महासचिव पद से हटाए गए डॉ. सिन्हा को स्वतंत्र न्यायिक समिति ने यौन उत्पीड़न, अनियमितता, धोखाधड़ी, भाई-भतीजावाद और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों का दोषी पाया है.
महासचिव पद से बर्खास्त किए जाने के बाद डॉ. सिन्हा ने जनवरी में पत्र लिखकर कहा था कि बीएआई अध्यक्ष डॉ. अखिलेश दास गुप्ता के कहने पर उन्हें गलत तरीके से बर्खास्त किया गया. इसके बाद आम बैठक के दौरान बीएआई ने बैडमिंटन स्टार नाइट, शटल टाइम इंडिया, कोच द कोचेज प्रोग्राम का विस्तार करने का भी फैसला किया.
सिन्हा को बर्खास्त किये जाने के बाद वार्षिक आम सभा की बैठक में सर्वसम्मत्ति से अनूप नारंग को शेष कार्यकाल के लिए मानद महसचिव चयनित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation