विश्व के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में चार भारत के, टॉप पर बेंगलुरु

Jan 31, 2020, 09:59 IST

टॉमटॉम ने विश्व के 57 देशों के 416 बड़े शहरों की ट्रैफिक को लेकर एक डाटा तैयार किया था. यह टॉमटॉम का नौवां वार्षिक संस्करण है. इसमें बेंगलुरू सभी को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गया है .

Bengaluru has the worst traffic in the world
Bengaluru has the worst traffic in the world

बेंगलुरु ट्रैफिक के मामले में दुनिया का सबसे खराब शहर है. यहां साल 2019 में यात्रा के दौरान लोगों ने लगभग 243 घंटे जाम में बिता दिये. इसका खुलासा नीदरलैंड की नेविगेशन, ट्रैफिक और मैप उत्पाद कंपनी टॉमटॉम की रिपोर्ट में हुआ है. दुनिया के दस सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में भारत के चार शहर शामिल हैं.

टॉमटॉम ने विश्व के 57 देशों के 416 बड़े शहरों की ट्रैफिक को लेकर एक डाटा तैयार किया था. यह टॉमटॉम का नौवां वार्षिक संस्करण है. इसमें बेंगलुरू सभी को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गया है. भारत समेत दुनिया भर के शहरों में ट्रैफिक एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है.

रिपोर्ट में भारत के शहरों का स्थान

रिपोर्ट के अनुसार, 30 मिनिट का सफर पूरा करने में 71 प्रतिशत ज्यादा समय लगता है. यही नहीं, दुनिया के दस सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में भारत के चार शहर शामिल हैं.

औसत के अनुसार, बेंगलुरु में लोग हर साल 243 घंटे ट्रैफिक जाम में बिताते हैं जो 10 दिन और 3 घंटे के बराबर है.

टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स में पाया गया है कि 20 अगस्त 2019 ट्रैफिक के मामले में सबसे बुरा दिन था और इस दिन 103 प्रतिशत जाम रहा. वहीं 06 अप्रैल 2020 को 30 प्रतिशत जाम था और ये इस दिन सबसे कम ट्रैफिक जाम लगा.

इसी तरह, मुंबई में लोग औसतन 209 घंटे अर्थात लगभग 9 दिन ट्रैफिक में बिताते हैं. सबसे ज्यादा 101 प्रतिशत भीड़ 09 सितंबर को थी, जबकि सबसे कम 19 प्रतिशत भीड़ 21 मार्च 2019 को थी.

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कारों की अधिकतम संख्या है, जबकि यह सूची में चौथे स्थान पर है.

इस साल ट्रैफिक जाम के मामले में नई दिल्ली को दुनिया में आठवां स्थान मिला है. दिल्लीवासी प्रत्येक साल औसतन 190 घंटे, यानी सात दिन, 22 घंटे का अतिरिक्त समय सड़क पर बिताते हैं.

दिल्ली की सड़कों पर सबसे अधिक भीड़भाड़ 23 अक्टूबर 2019 को दर्ज हुई जबकि सबसे कम भीड़ 21 मार्च 2019 को दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें:भारतीय नौसेना ने मेडागास्कर में ऑपरेशन ‘वनीला’ की शुरूआत की

दुनिया में खराब ट्रैफिक वाले शीर्ष-10 शहर

शहर    

भीड़भाड़

बेंगलुरू, भारत

71 प्रतिशत

मनीला, फिलीपींस  

71 प्रतिशत

बोगोटा, कोलंबिया 

68 प्रतिशत

मुंबई, भारत

65 प्रतिशत

पुणे, भारत 

59 प्रतिशत

मॉस्को, रूस

59 प्रतिशत

लीमा, पेरू

57 प्रतिशत

दिल्ली, भारत 

 56 प्रतिशत

इस्तांबुल, तुर्की 

55 प्रतिशत

जकार्ता, इंडोनेशिया 

53 प्रतिशत

दुनिया के सबसे ख़राब ट्रैफिक: दुनिया के सबसे ख़राब ट्रैफिक वाले टॉप-10 शहरों में फिलीपिंस का मनीला, कोलंबिया का बोगोटा, रूस का मास्को, पेरू का लीमा, तुर्की का इस्तांबुल तथा इंडोनेशिया का जकार्ता भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:Supreme Court ने अफ्रीकी चीता भारत लाने की अनुमति दी, जानिए इसके बारे में सबकुछ

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की अटल भूजल योजना, जानें इसके बारे में सबकुछ

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News