स्मार्ट सिटी पर बनाया गया भारत का पहला विशेष उद्देश्य वाहन ( स्पेशल पर्पस वेहिकल –एसपीवी)– भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 01 अप्रैल 2016 से काम करना शुरु कर दिया.
इस एसपीवी को स्मार्ट सिटी मिशन के दिशानिर्देशों के अनुसार स्थापित किया गया था ताकि विभिन्न संबंधित विभागों और एजेंसियों की शक्ति उसे प्रदान कर परियोजनाओं का कार्यान्वयन तेजी से करने में उसे सक्षम बनाया जा सके.
गौरतलब है कि 28 जनवरी 2016 को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी 20 स्मार्ट शहरों के पहले बैच में भुवनेश्वरन ने पहला स्थान प्राप्त किया था.
भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बारे में
• इसमें ओडीशा सरकार के विभिन्न विभागों और एजेंसियों के प्रतिनिधियों समेत निदेशक मंडल में 16 सदस्य, भारत सरकार का एक प्रतिनिधि और 5 स्वतंत्र निदेशक हैं जिनमें से कम– से– कम एक निदेशक महिला होंगी.
• इसके पास 500 करोड़ रुपयों की अधिकृत पूंजी है, जो प्रत्येक 100 रुपये के 5 करोड़ शेयरों में बंटा है.
• इसमें से, ओडीशा सरकार और भुवनेश्वर नगर निगम में से प्रत्येक के पास 112.50 करोड़ रुपयों का शेयर है जबकि भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण 250 करोड़ रुपयों के शेयर पूंजी का योगदान देगा.
• इसे कंपनी अधिनियम 2013 के प्रावधानों के तहत पंजीकृत किया गया था.
• परियोजना प्रबंधन परियोजना प्रबंधन परामर्श की संलग्नता के माध्यम से किया जाएगा.
• मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शर्तों और नियमों को अंतिम रूप देने और भर्ती करने के तरीकों के लिए प्राधिकृत हैं. एजेंसियों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं मुहैया कराने में मदद करेंगे.
• भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटिडे के प्रबंध निदेशक – आर बालकृष्णन और सीईओ आर. विनील कृष्ण होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation