बिहार चुनाव रिजल्ट 2020: बिहार चुनाव में NDA को स्‍पष्‍ट बहुमत

बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों के नतीजे  सामने आ गए हैं. अबतक जीती हुई घोषित सीटों में से एनडीए को 125, महागठबंधन को 110 और एआइएमआइएम, बसपा व दूसरे दलों को 8 सीटें मिली है.

Nov 11, 2020, 10:17 IST
Bihar Election Result 2020 Live Updates Counting of votes for 243 Bihar Assembly seats in Hindi
Bihar Election Result 2020 Live Updates Counting of votes for 243 Bihar Assembly seats in Hindi

बिहार चुनाव Results 2020: बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 125 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही उसने 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं, आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने 110 सीटें जीती हैं. चिराग पासवान के नेतृत्व वाले एलजेपी और मायावती के नेतृत्व वाले बसपा को 1-1 सीट पर जीत मिली है. 

                                                                     बिहार परिणाम स्थिति 2020

पार्टी

विजयी

आगे

कुल

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन

5

0

5

बहुजन समाज पार्टी

1

0

1

भारतीय जनता पार्टी

74

0

74

कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया

2

0

2

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट)

2

0

2

कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट - लेनिनिस्ट) (लिबरेशन)

12

0

12

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर)

4

0

4

निर्दलीय

1

0

1

इंडियन नेशनल काँग्रेस

19

0

19

जनता दल (यूनायटेड)

43

0

43

लोक जन शक्ति पार्टी

1

0

1

राष्ट्रीय जनता दल

75

0

75

विकासशील इंसान पार्टी

4

0

4

Total

243

0

243

तीन चरण में हुए मतदान के बाद देश और दुनिया के लोग यह जानने को बेताब हैं कि क्या एक्जिट पोल के अनुमान सही साबित होंगे या फेल होंगे. प्रदेश में काउंटिंग की पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वोटों की गिनती के लिए प्रदेश के 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है.

8:20 PM:बिहार विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्‍कर के बाद अब एनडीए गठबंधन बहुमत की ओर तेजी से बढ़ रहा है. अबतक भाजपा, जदयू, वीआइपी और हम ने मिलकर 111 सीटें जीत ली हैं.

6:10 PM:मुजफ्फरपुर में बीजेपी के सुरेश कुमार शर्मा पीछे, कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी आगे, शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव बिहारीगंज से पीछे चल रही हैं.

05:05 PM:तेज प्रताप यादव की पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय के पिता चंद्रिका राय परसा से चुनाव हार गए हैं. वे जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इधर समस्‍तीपुर के हसनपुर सीट से तेज प्रताप यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 8600 वोटों से आगे चल रहे हैं. लालू के छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव राघोपुर सीट से बढ़त बनाए हुए हैं.

1:59 PM:दरभंगा के केवटी से राजद के कद्दावर नेता अब्‍दुल बारी सिद्दकी चुनाव हार गए हैं. उन्‍हें भाजपा के मुरारी झा ने हराया है. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली एनडीए बिहार चुनावों में जीत की ओर बढ़ रही है.

11:10 AM:बिहार विधानसभा की 243 सीटों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 126 सीटों पर आगे है और इसने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन 100 सीटों पर जबकि एलजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है. एनडीए में जेडीयू ने 115 और बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

9:52 AM:केसरिया विधानसभा क्षेत्र से जदयू की शालिनी मिश्रा, नरकटिया विधानसभा सीट से राजद के शमीम अहमद, हरसिद्धि से भाजपा के कृष्णनंदन पासवान, गोविंदगंज से भाजपा सुनीलमणि तिवारी, कल्याणपुर से राजद से राजद के मनोज कुमार यादव व पीपरा से भाजपा श्यामबाबू यादव आगे चल रहे हैं.

9:39 AM :तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. पटना के दानापुर से राजद के रीतलाल यादव, भाजपा के सत्येंद्र आगे और बांकीपुर से भाजपा के नितिन नवीन आगे चल रहे हैं.

9:22 AM:बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. राज्‍य के 38 सीटों पर 55 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है. पहले पोस्‍टल बैलेट गिने जा रहे हैं. इसके साथ ही रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. पहला रुझान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अररिया के फारबिसगंज सीट से भाजपा के पक्ष में आया है.

बिहार की शुरुआती रुझानों में 107 पर एनडीए और 125 पर महागठबंधन के उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं. बाहुबली अनंत सिंह मोकामा सीट से आगे चल रहे हैं. पप्‍पू यादव मधेपुरा में और राजद के अब्‍दुल बारी सिद्दकी पीछे चल रहे हैं. 

9:00 AM:बिहार चुनाव में महागठबंधन की बढ़त लगातार मजबूत होती जा रही है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय अपने नजदीकी उम्‍मीदवार से पीछे चल रहे हैं. इस बीच नीतीश सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह, संतोष कुमार निराला भी वोटों की गिनती में पिछड़ गए हैं. बांकीपुर सीट से भाजपा के नितीन नवीन आगे चल रहे हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News