निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ने 03 अप्रैल 2016 को इमफेसिस में एचपी इंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी को खरीदने की घोषणा की. ब्लैकस्टोन इसे 7071 करोड़ रुपए (1.1 अरब डॉलर) में खरीदेगी.
- हेवलेट पैकर्ड (एचपी) इंटरप्राइज की इमफेसिस में 60.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके शेयर बीएसई व एनएसई में सूचीबद्ध हैं.
- ‘ब्लैकस्टोन, एचपी इंटरप्राइज को 430 रुपए प्रति शेयर क्रय कीमत का भुगतान करेगी.
- एचपीई तथा ब्लैकस्टोन ने समझौते (एमएसए) की शर्त पर हस्ताक्षर किए है.
- समझौते की अवधि 5 साल है और 2 साल (प्रत्येक) पर इसका नवीकरण किया जा सकेगा.
इमफेसिस के बारे में-
- इमफेसिस का परिचालन बैंकिंग, वित्तीय सेवा व बीमा क्षेत्र में है और वह डिजिटल समाधान सहित नई पीढी की सेवाओं पर ध्यान दे रही है.
- इमफेसिस के ग्राहकों में दुनिया के 6 शीर्ष बैंक तथा 3 प्रमुख वैश्विक बीमा कम्पनियां शामिल हैं.
- कम्पनी के 16 देशों में 24000 कर्मचारी हैं
ब्लैकस्टोन के बारे में-
- 1985 में स्थापित ब्लैकस्टोन ग्रुप एलपी न्यूयॉर्क शहर, अमेरिका स्थित बहुराष्ट्रीय कम्पनी है. यह निजी इक्विटी, निवेश बैंकिंग, वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधन और वित्तीय प्रबंधन में सेवाएं प्रदान करती है.
- स्टीफन ए स्वोर्ज्मन इसके संस्थापक सीईओ हैं.
- प्रबंधन के तहत 2015 तक कम्पनी की परिसंपत्तियां 311 अरब डॉलर थी. कम्पनी की शुद्ध आय: 1,584 अरब डॉलर (2014) थी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation