Boeing 737 crash: चीन में एक बहुत बड़ा विमान हादसा हुआ है. चीन का बोइंग 737 (Boeing 737) एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसे के समय बोइंग 737 में कुल 132 यात्री सवार थे. हादसे की पुष्टि चीन के नागरिक उड्डयन ने की है. बताया गया है कि इसमें 123 यात्री तथा 9 क्रू मैंबर सवार थे.
हालांकि, अभी तक हादसे का कारण एवं इस बात का पता नहीं चल सका है कि कुल कितने लोगों की मौत हुई है. हादसे के कारणों का खुलासा ब्लैक बॉक्स को बरामद करके किया जा सकेगा. आपको बता दें कि चीन के नागरिक विमानों की सुरक्षा का रिकॉर्ड विश्वभर में सबसे अच्छा है.
#BREAKING Plane carrying 133 crashes in China, casualties unknown pic.twitter.com/7BtDX5iKVI
— AFP News Agency (@AFP) March 21, 2022
घटनास्थल पर बचावदल
रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट एमयू5735 बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इससे पहाड़ी के ऊपर आग लग गई है. घटनास्थल पर बचावदल को भेजा गया है. यह विमान कुनमिंग से गुआंझाऊ जा रहा था.
मंजिल पर पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार
एमयू5735 बोइंग 737 विमान ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में मौजूद Kunming शहर के Changshui एयरपोर्ट से 1.15 पर उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि इस विमान को 3 बजे तक Guangdong प्रांत के Guangzhou पहुंचना था. लेकिन विमान अपनी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गया.
यह विमान केवल साढ़े छह साल पुराना
बता दें कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह केवल साढ़े छह साल पुराना था. एयरलाइंस ने जून 2015 में इसे लिया था. आपको बता दें कि MU 5735 में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं. बोइंग 737 छोटी एवं मध्यम दूरी की हवाई यात्रा हेतु एक अच्छा विमान माना जाता है. वहीं China Eastern चीन की तीन मुख्य एयरलाइंस कंपनियों में से एक है.
2010 में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जेट विमान
एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के मुताबिक, चीन में आखिरी बार ऐसा बड़ा हादसा साल 2010 में हुआ था. जब Embraer E-190 क्रैश हुआ था. इसमें 96 लोग सवार थे, जिनमें से 44 की मौत हो गई थी. यह विमान कम दृश्यता के कारण यिचुन हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation