ब्राज़ील के विदेश मंत्री जोस सेरा ने 22 फरवरी 2017 को पद से इस्तीफ़ा दिया. उन्होंने राष्ट्रपति मिशेल टेमर को अपना इस्तीफ़ा पत्र द्वारा भेजा.
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि वे स्वास्थ्य संबंधी कारणों से पद त्याग कर रहे हैं. सेरा (74 वर्षीय) ने दिसंबर 2016 को रीढ़ की हड्डी की सर्जरी करवाई थी. उन्होंने इस्तीफे में कहा कि उनके स्वास्थ्य विकार के कारण वे विदेश मंत्री के दायित्वों तथा दूसरे देशों के दौरों पर नहीं जा पा रहे हैं.
ब्राज़ील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ़ सरकार के अपदस्थ होने पर सेरा ने टेमर सरकार में 12 मई 2016 को यह पद संभाला था.
राजनितिक विशेषज्ञों के अनुसार सेरा के त्यागपत्र दिए जाने से टेमर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि वे पिछले कुछ हफ्तों से एलेग्जेंडर डी मोरेस के स्थान पर नया अटोर्नी जनरल तलाश रहे हैं.
सेरा ने वर्ष 2002 और 2010 में ब्राज़ीलियन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (पीएसडीबी) की ओर से राष्ट्रपति पद हेतु चुनाव लड़ा था. उनके बीमार होने से पूर्व यह कयास लगाया जा रहा था कि वे वर्ष 2018 का राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation