ब्रिक्स (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका) की महिला सांसदों ने 21 अगस्त 2016 को आम सहमति से जयपुर घोषणापत्र जारी किया. यह घोषणापत्र इस सम्मेलन के समापन दिवस पर जारी किया गया, जिसका आयोजन जयपुर, राजस्थान में किया गया.
घोषणापत्र में संवाद और विकास योजनाओं तथा नागरिकों को शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है.
विशेषताएं
• घोषणापत्र में जलवायु परिवर्तन और पारिस्थितिक तंत्र और जंगल के संरक्षण के साथ खाद्य सुरक्षा, एमडीजी संबंधित कानून और पर्याप्त बजटीय संसाधनों के शीघ्र संसदीय अनुमोदन की आवश्यकता पर भी बल दिया गया.
• इसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा कम विकसित देशों को समर्थन देने तथा जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क के तहत कदम उठाये जाने का आह्वान किया गया.
• यह लिंग सम्बंधित मुद्दों तथा विकास कार्यो में महिलाओं के योगदान पर उन्हें शामिल करने के लिए योजनाओं पर बल देटा है.
इसके अतिरिक्त, लोगों को ब्रिक्स महिला संसद की योजनाओं एवं संगठन से परिचित कराना भी इसका एक लक्ष्य है. इस सम्मेलन में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. यह सम्मेलन 20 तथा 21 अगस्त को आयोजित किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation