बीआरओ ने लद्दाख में विश्व की सबसे ऊंची सड़क बनाई

Nov 3, 2017, 10:31 IST

सीमा सड़क संगठन द्वारा जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में प्रोजेक्ट हिमांक के तहत यह सड़क 19,300 फीट की ऊंचाई पर उमलिंगा टॉप में बनाई गयी.

BRO builds worlds highest motorable road in Ladakh
BRO builds worlds highest motorable road in Ladakh

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने नवंबर 2017 में लद्दाख में विश्व की सबसे ऊंची सड़क बनाने का रिकॉर्ड बनाया. बीआरओ द्वारा बनाई गयी यह सड़क सबसे ऊंची वाहन चलाने योग्य सड़क है.

सीमा सड़क संगठन द्वारा जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में प्रोजेक्ट हिमांक के तहत यह सड़क 19,300 फीट की ऊंचाई पर उमलिंगा टॉप में बनाई गयी. बीआरओ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार यह सड़क रणनीतिक रूप से भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

मुख्य बिंदु

•    लद्दाख में बनी इस सबसे ऊंची सड़क की लंबाई 86 किलोमीटर है.

•    यह सड़क लेह से 230 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चिसुम्ले और डेमचोक गांवों को जोड़ेगी.

•    इसकी विशेष बात यह है कि यह भारत और चीन की सीमा के नजदीक स्थित है.

पढ़ें करेंट अफेयर्स को याद रखने के आसान तरीके

•    गर्मियों के दौरान यहां का तापमान 10-20 डिग्री सेल्सियस तो सर्दियों में यह -40 डिग्री तक पहुंच जाता है.

•    इतने तापमान से मशीनों तथा इंसानों दोनों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है जिसके चलते यहां निर्माण कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण था.

•    प्रोजेक्ट हिमांक के तहत इससे पूर्व 17,900 फीट की ऊंचाई पर खर्दुंग ला और 17,695 फीट की ऊंचाई पर चांग्ला पास में सड़क का निर्माण किया जा चुका है.

प्रोजेक्ट हिमांक के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर डी.एम. पूर्वीमथ ने कहा कि इतनी ऊंचाई पर सड़क का निर्माण का यह कार्य चुनौतियों से भरा था. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जलवायु निर्माण गतिविधियों के लिए हमेशा प्रतिकूल रहती है.

प्रोजेक्ट हिमांक के तहत ऊंचाई पर तीन स्थानों पर गाड़ी चलाने लायक सड़क का निर्माण किया गया है. इसमें लद्दाख में 19,300 फीट पर, खर्दुंग ला में 17,900 फीट पर तथा चांग्ला में 17,695 फीट पर सड़कें बनाई गयी हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News