एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड पूर्व नाम बांबे स्टॉक एक्सचेंज शीघ्र ही देश का पहला सूचीबद्ध स्टॉक एक्सचेंज बन जाएगा.
आगामी 23 जनवरी 2017 को बीएसई लिमिटेड का पहला आईपीओ आएगा. यह देश में सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या तथा बाजार पूंजी दोनो की दृष्टि से सबसे बडा एक्सचेंज है.
बीएसई लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान के अनुसार 141 साल पुराने बीएसई स्टॉक एक्सचेंज के दो रूपये मूल्य (फेसवैल्यू) के 15427197 शेयर बिक्री हेतु उपलब्ध कराए जाएंगे.
कुछ शेयर रूपये 805 से 806 के प्रीमियम मूल्य पर ऑफर फॉर सेल के तहत बतौर आईपीओ बिक्री हेतु उपलब्ध होंगे. 23 जनवरी 2017 को खुलने वाला यह आईपीओ 25 जनवरी को बंद किया जाएगा.
मुख्य तथ्य-
- इसके तहत उपभोक्ता कम से 18 अथवा इसके गुणक में शेयर खरीद सकेंगे.
- शेयर से अधिकतम 1243 करोड रूपये की आय होगी जो बिक्रीकर्ता शेयर धारकों के हिस्से में चली जाएगी.
- सेबी ने बीएसई को एनएसई में स्वयं को सूचीबद्ध कराने की अनुमति दी है क्योंकि अपने शेयर को अपने ही एक्सचेंज में सूचीबद्ध करना नैतिक और तकनीकी रूप से उचित नहीं होता.
- कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स वर्ष 2012 में सूचीबद्ध किया जा चुका है.
- बीएसई ऐसा करने वाला देश का पहला स्टॉक एक्सचेंज होगा. यह देश में सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या तथा बाजार पूंजी दोनो की दृष्टि से सबसे बडा एक्सचेंज है.
बीएसई लिमिटेड का लक्ष्य-
- बीएसई लिमिटेड का लक्ष्य आईपीओ के माध्यम से लगभग 1300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
- बीएसई डिविडेंड पालिसी में कोई बदलाव ण करते हुए निवेशकों को डिविडेंड देने की पॉलिसी बरकरार रखेगा.
- बीएसई में 60 फीसदी विदेशी निवेशकों का हिस्सा है. वित्तीय वर्ष 2016 में बीएसई के प्रॉफिट मार्जिन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
- बीएसई सेंसेक्स या मुंबई शेयर बाजार संवेदी सूचकांक भारत का मूल्य-भारित सूचकांक है.
- मुंबई शेयर बाजार ने 1986 में इस सेंसेक्स की स्थापना की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation