योग गुरू बाबा रामदेव की एफएमसीजी कंपनी पतंजलि के उत्पाद अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान भी प्रयोग करेंगे. बीएसएफ वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन (बीडब्ल्यूडब्ल्यूए) ने इस बारे में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.
समझौता के तहत देश भर में बीएसएफ परिसरों में बीडब्ल्यूडब्ल्यूए पतंजलि दुकानें खोली जाएंगी.
प्रोडेक्ट्स खरीद पर छूट-
• सीमा सुरक्षा बल के अनुसार समझौते के तहत बीएसएफ कर्मचारियों और उनके परिजनों को पतंजलि के प्रोडेक्ट्स खरीदने पर छूट प्रदान की जाएगी.
• पतंजलि उत्पादों पर यह छूट 15 से 28 फीसदी तक प्रदान की जाएगी.
• पतंजलि उत्पादों के स्टोर अगरतला, तेकानपुर (ग्वालियर), गुवाहाटी, जोधपुर, सिलीगुड़ी, जालंधर, कोलकाता, जम्मू, बेंगलुरु, सिल्चर, अहमदाबाद, हजारीबाग और इंदौर में खोल जाना प्रस्तावित है.
बीएसएफ जवानों को दी गई थी ट्रेनिंग-
• रामदेव का पतंजलि फूड पार्क अनेक प्रकार के एफएमसीजी प्रोडेक्ट तैयार करता है. जिसमे च्वयनप्राश, मसाले, घी और अन्य प्रोडेक्ट्स शामिल हैं.
• पिछले वर्ष सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 2 हजार जवानों और अधिकारियों को उत्तराखंड के हरिद्वार में रामदेव के पतंजलि इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग दी गई थी.
• इस प्रशिक्षण के बाद बीएसएफ कर्मचारियों हेतु योगा अनिवार्य कर दिया गया.
एफएमसीजी कंपनी पतंजलि के बारे में-
• एफएमसीजी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड भारत प्रांत के उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में स्थित है.
• यह आधुनिक उपकरणों वाली एक औद्योगिक इकाई है. इसकी स्थापना शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खनिज और हर्बल उत्पादों के निर्माण हेतु की गयी.
• वर्ष 2006 में पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना की गयी.
• वर्तमान में एफएमसीजी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद आयुर्वेदिक औषधियों और विभिन्न खाद्य पदार्थों का उत्पादन करती है.
• भारत के साथ-साथ विदेशों में भी इसकी इकाइयां बनाने की योजना है, इस संदर्भ में नेपाल में कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है.
• ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) की रिपोर्ट के अनुसार बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड सबसे बड़ी एफएमसीजी ऐडवर्टाइजिंग कंपनी है.
• पतंजलि ब्रांड ने 23 से 29 जनवरी के बीच कैडबरी (16 हजार कमर्शियल्स) को पीछे छोड़ते हुए 17000 से भी अधिक बार टीवी कमर्शियल्स प्रसारित किए.
• एफएमसीजी कंपनी पतंजलि लगभग 7 प्रॉडक्ट्स की दमदार मार्केटिंग कर रही है, जिसमें घी, बिस्किट, नूडल्स, शहद, टूथपेस्ट, शैंपू और क्रीम शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation