सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 29 अगस्त 2017 को पूरे भारत में एएसपी/ जीएसपी (ASP/GSP) सेवा जीएसटी (GST) सुविधा प्रदाता ऐप का शुभारंभ किया. एप में जीएसटी रिटर्न की तैयारी करने, रिटर्न फाइल करने, भुगतान के लिए जीएसटी चालान बनाने जैसी अनेक सुविधाएं हैं.
ऐप के माध्यम से बड़े व्यवसायों के साथ-साथ छोटे और माध्यम उद्यमों को जीएसटी भरने में सहायता मिलेगी. बीएसएनएल (BSNL) ने ऐप के लिए मैसर्स मास्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (MIPL) के साथ साझेदारी की.
उद्देश्य-
• बीएसएनएल द्वारा जारी किया गया वेब आधारित ऐप कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर जीएसटी से जुड़े सभी मामलों जैसे जीएसटी रिटर्न तैयार करने, भुगतान हेतु जीएसटी चालान निकालने में, जीएसटी रिटर्न भरने, बेमेल इन्वॉइस वापस लौटाने आदि कार्यों में सहायक होगा.
• कंपनी जल्द ही इसका मोबाइल एप भी पेश करेगी. कंपनी यह एप अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी व कुछ क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध करवाएगी.
• एएसपी/ जीएसपी (ASP/GSP) सेवा मौजूदा समय में बीएसएनएल यूजर्स के लिए फ्री उपलब्ध कराई जाएगी.
• इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए बीएसएनएल यूजर्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट bsnl.co.in पर जाना होगा. यहां उन्हें जीएसटी टैब पर जाकर GSP सर्विस पर क्लिक करना होगा. यहां से सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है.
• जीएसटी ऐप के माध्यम से व्यापारी जीएसटी की कार्यप्रणाली के बारे में जानने के साथ साथ रिटर्न भी फाइल कर पाएंगे.
प्रयोग विधि-
• बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव के अनुसार इस सेवा के लिए ग्राहकों को http://bsnlgst.mastersindia.co/ इस वेबसाइट पर जाकर अकाउंट नंबर और कंपनी के नाम के साथ रजिस्टर करना होगा.
• इस लिंक पर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी जाया जा सकता है. इस सेवा के लिए कंपनी ने तीन प्लान लॉन्च किए हैं. जिसमें बेसिक, प्लस और प्रो शामिल है.
• बेसिक प्लान नि:शुल्क है जिसमें 2,000 वार्षिक इन्वॉइस फ्री हैं. 2000 से 6000 इनवायस हेतु प्लस प्लान 2000 रुपये का है. वहीं प्रो प्लान 6000 से अधिक इनवायस के लिए है जिसमें शुल्क एक रुपये प्रति इनवायस निर्धारित किया गया है. प्रो प्लान एंटरप्राइसेज के लिए है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation