केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में पेश किये गये बजट में लोगों को राहत देने की कोशिश की गयी. हर बार की तरह इस बार भी बजट के बाद कुछ चीजें महंगी हुई और कुछ चीजें सस्ती होंगी. आइये जानें आपकी रोजमर्रा के जीवन पर इससे क्या प्रभाव पड़ेगा.
क्या होगा महंगा
• मोबाइल, टीवी के साथ और भी कई चीज़ों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई
• इसके चलते मोबाइल, टीवी और लैपटॉप होंगे महंगे
• टीवी पर 15 फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई
• एजुकेशन सेस 3 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया गया
• सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुएं जैसे परफ्यूम, आयातित शैम्पू महंगा
• बड़ी चार पहिया गाड़ियों जैसे बस और ट्रक के टायर महंगे
• डिब्बाबंद फ्रूट जूस, वेजिटेबल जूस महंगा
• आयातित फर्नीचर महंगा
• बच्चो के खिलोने और वीडियो गेम्स महंगे
• आयातित एवं अत्याधुनिक घड़िया महंगी
• मेडिकल बिल पर 15 हजार की छूट नहीं रहेगी.
• 31 जनवरी 2018 के बाद खरीदा शेयर पर 10 पर्सेंट टैक्स
• विदेशों से लग्जरी कार मंगवाना महंगा होगा
• सोना-चांदी,
• सनस्क्रीन,
• सनटैन,
• मैनीक्यूर, पेडिक्यूर का सामान,
• डेंटल फ्लॉस,
• शेविंग प्रसाधन सामग्रियां,
• डियोडोरेंट,
• स्नान का सामान,
• टायलेट स्प्रे,
• रेशमी कपड़े,
• जूते चप्पल,
• रंगीन रत्न
क्या होगा सस्ता
• डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों में कमी
• प्रिपेएर्ड लेदर
• सिल्वर फॉयल
• पीओसी मशीनें
• फिंगर स्कैनर
• माइक्रो एटीएम
• आइरिस स्कैनर
• सौर बैटरी
• देश में तैयार हीरे
• ई-टिकट
• छिलका सहित काजू नट (कच्चा काजू),
• सीएनजी सिस्टम,
• सोलर सेल/ पैनल
• सोलर टेम्पर्ड ग्लास
Comments
All Comments (0)
Join the conversation