Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किये गये बजट में लोगों को राहत देने की कोशिश की गयी. हर बार की तरह इस बार भी बजट के बाद कुछ चीजें महंगी हुई और कुछ चीजें सस्ती होंगी. आइये जानें आपकी रोजमर्रा के जीवन पर इससे क्या प्रभाव पड़ेगा.
क्या हुआ सस्ता-
चमड़े का सामान सस्ता होगा. इलेक्ट्रॉनिक- मोबाइल चार्जर, कैमरा मॉड्यूल सस्ते होंगे, गहने सस्ते होंगे, कच्चे हीरे का आयात कर मुक्त किया गया. मेथोनॉल पर ड्यूटी कम की जाएगी. स्टील सस्ती होगी. बटन, ज़िपर, चमड़ा, पैकेजिंग बॉक्स, सस्ता होगा. श्रिंप एक्वा कल्चर पर ड्यूटी कम की गई है.
खेती का सामान सस्ता होगा. एमएसएमई को मदद मुहैया कराने हेतु स्टील स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी छूट को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. मेंथा ऑयल पर कस्टम ड्यूटी को घटाया गया. फ्रोजन मसल्स, फ्रोजन स्क्विड, हींग, कोको बीन्स, एसिटिक एसिड, सेलुलर मोबाइल फोन के लिए कैमरा लेंस भी सस्ते हुए हैं.
क्या हुआ महंगा-
भारत में बनाई जा सकने वाली और इम्पोर्ट होने वाली दवा महंगी होगी. सोडियम सायनाइड पर ड्यूटी बढ़ेगी. छाते महंगे होंगे. इमिटेशन ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई, ताकि इसके आयात को कम किया जा सके. विदेशी छाता भी महंगा होगा.
इस साल अक्टूबर से बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल पर 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी लगेगी. इमिटेशन ज्वैलरी, लाउडस्पीकर, हेडफोन और इयरफोन, स्मार्ट मीटर, सोलर सेल, सोलर माड्यूल, एक्स-रे मशीन, इलेक्ट्रानिक खिलौनों के पार्ट्स महंगे होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation