सी लालसावता मिज़ोरम के पहले लोकायुक्त नियुक्त

Mar 13, 2019, 10:56 IST

लालसावता ने अपने करियर के दौरान राजस्व और आपराधिक मामलों में अपीलीय न्यायालयों और पुनरीक्षण न्यायालयों की अध्यक्षता की और विभागीय कार्यवाही में अनुशासनात्मक मामलों का भी निर्णय लिया.

C Lalsawta sworn in as Mizorams first Lokayukta
C Lalsawta sworn in as Mizorams first Lokayukta

सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) सी लालसावता ने मिज़ोरम के नवगठित लोकायुक्त के पहले अध्यक्ष के तौर पर शपथ ग्रहण की. राज्यपाल जगदीश मुखी ने राजभवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जोरमथंगा, विभिन्न मंत्री, मिजोरम विधानसभा के अध्यक्ष एल साइलो, विधायक एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सचिव एल चुआंगो ने की.

सी लालसावता के बारे में जानकारी

•    सी लालसावता बिहार काडर के 1981 बैच के अधिकारी हैं.

•    वह 2008 से 2011 तक राज्य के वित्त विभाग में प्रधान सचिव रहे थे.

•    बिहार लौटने के बाद उन्हें राज्य में सतर्कता आयुक्त बनाया गया था.

•    वे 2015 में सेवानिवृत्त हो गए थे.

•    आईएएस अधिकारी के रूप में अपने लंबे करियर के दौरान, लालसावता को ऐसे असाइनमेंट दिए गए, जिनसे उन्हें स्वतंत्र रूप से वैधानिक शक्तियों का प्रयोग करने और अर्ध-न्यायिक कार्यवाही में आदेश पारित करने की आवश्यकता हुई.

•    लालसावता ने राजस्व और आपराधिक मामलों में अपीलीय न्यायालयों और पुनरीक्षण न्यायालयों की अध्यक्षता की और विभागीय कार्यवाही में अनुशासनात्मक मामलों का भी निर्णय लिया.

•    उन्होंने अपने करियर के दौरान विभिन्न वैधानिक निकायों के अध्यक्ष और दो विश्वविद्यालयों के कुलपति के रूप में भी कार्य किया है.

•    उन्हें हाल ही में बिहार राज्य सरकार द्वारा रियल एस्टेट अपीलीय न्यायाधिकरण के प्रशासनिक सदस्य के रूप में भी नियुक्त किया गया था.

•    अपने लंबे करियर के दौरान उन्होंने सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और गरिमापूर्ण आचरण के लिए प्रतिष्ठा हासिल की.

पृष्ठभूमि

लोकायुक्त अध्यक्ष की नियुक्ति उचित चयन और विवेकपूर्ण चयन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद की गई थी. मिज़ोरम लोकायुक्त अधिनियम को 2014 में राज्य विधानसभा द्वारा पारित किया गया था, लेकिन इसकी स्थापना में देरी इसलिए हुई क्योंकि 14 वें वित्त आयोग ने राज्य सरकार द्वारा मांग के बावजूद धन आवंटित नहीं किया था.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News