केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 नये केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की

केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 के अंतर्गत बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु में इनकी स्थापना की जा रही है.

Jan 17, 2019, 09:42 IST
Cabinet approves 3639 cr funds for 13 new Central universities
Cabinet approves 3639 cr funds for 13 new Central universities

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 नए केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों हेतु आवर्ती लागत और परिसरों के लिए आवश्‍यक बुनियादी ढांचे के सृजन पर होने वाले खर्च के लिए 3639.32 करोड़ रूपये की राशि को मंजूरी दी है. यह कार्य 36 महीने की अवधि के भीतर पूरा किया जाएगा.

मंत्रिमंडल ने इन केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों के लिए मंत्रिमंडल द्वारा पहले स्‍वीकृत की गई 3000 हजार करोड़ रूपये की राशि के अतिरिक्‍त खर्च की जा रही 1474.65 करोड़ रूपये की राशि को भी पूर्वव्‍यापी मंजूरी दे दी है.

 

किस अधिनियम के तहत?

यह नए केंद्रीय वि‍श्‍वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 के अंतर्गत बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर (दो), झारखंड, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु में स्‍थापित किए जा रहे हैं.

सरकार का मानना है कि इससे उच्‍च शिक्षा तक सभी लोगों की पहुंच बढ़ेगी और अन्‍य विश्‍वविद्यालयों के  अनुसरण के लिए अनुकरणीय मापदंड निर्धारित होंगे. इससे शैक्षणिक सुविधाओं में क्षेत्रीय असंतुलनों को भी कम करने में भी मदद‍ मिलेगी.

 

स्थापित किये जाने वाले केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों की सूची

  1.   दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, गया, बिहार
  2.   हरियाणा केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, महेन्‍द्रगढ़
  3.   जम्‍मू केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, जम्‍मू
  4.   झारखंड केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, रांची 
  5.   कश्‍मीर केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, श्रीनगर
  6.   कर्नाटक केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, गुलबर्गा
  7.   केरल केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, कासरगोड
  8.   ओडिशा केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, कोरापुट
  9.   पंजाब केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, भटिंडा
  10.   राजस्‍थान केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, बांदरा सिंदरी, राजस्‍थान
  11.   तमिलनाडु केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, तिरूवरूर
  12.   गुजरात केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, गुजरात
  13.   हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्‍वविद्यालय

 

भारत में केंद्रीय विश्विद्यालय

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी सूची के अनुसार भारत मे 47 केन्द्रीय विश्वविद्यालय हैं. इनमे से 40 केन्द्रीय विश्वविद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं. जबकि बाकी कृषि मंत्रालय, जहाजरानी मंत्रालय, विदेश मन्त्रालय के अंतर्गत हैं. इनमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय भारत का चौथा सबसे पुराना विश्वविद्यालय है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News