केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 02 मई 2018 को प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (पीएमवीवीवाई) के तहत निवेश सीमा को दोगुना कर 15 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है. इससे वरिष्ठ नागरिकों का सामाजिक सुरक्षा कवर बढ़ सकेगा.
निवेश सीमा बढ़ने से वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 10,000 रुपये तक पेंशन मिल सकेगी. यह योजना विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरंभ की गई थी.
वय वंदन योजना की नई घोषणाएं
• मौजूदा निवेश सीमा साढ़े सात लाख रुपये को बढ़ाकर 15 लाख रुपये प्रति वरिष्ठ नागरिक कर दिया गया है. इससे वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाया जा सकेगा.
• इस योजना में निवेश की समयसीमा को 4 मई 2018 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया गया है.
• इस योजना से वरिष्ठ नागरिक प्रति माह 10,000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकेंगे.
• मार्च 2018 तक कुल 2.23 लाख वरिष्ठ नागरिकों को इस पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं.
• योजना के तहत अब तक लाभार्थी को दस साल की अवधि के लिए न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन प्रतिमाह की गारंटी दी जाती है.
• इससे पहले की वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2014 के तहत 3.11 लाख वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए थे.
यह भी पढ़ें: सेना पर खर्च करने वाले शीर्ष 5 देशों में शामिल हुआ भारत
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
• केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को 4 मई 2017 को लॉन्च किया था.
• वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (वीपीबीवाई) की ही तरह प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) उन वरिष्ठ लोगों के लिए एक पेंशन योजना है जिनकी उम्र 60 वर्ष के अधिक है.
• इस योजना के अंतर्गत 8 प्रतिशत का सम एश्योर्ड भी सुनिश्चित किया गया है.
• इस योजना का क्रियान्वयन भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कर रही है. इसमें 10 वर्षों के लिए निवेश किया जाता है.
• इसमें मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक पेंशन का चयन किया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation