कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 14 फरवरी 2022 को इमरजेन्सी एक्ट (Emergency Act) लागू कर दिया. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कोविड स्वास्थ्य नियमों के खिलाफ ट्रक वालों के विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने हेतु राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है.
ट्रूडो ने यह कदम कोविड-19 महामारी प्रतिबंधों के खिलाफ चल रही ट्रक ड्राइवरों की नाकेबंदी और विरोध को संभालने हेतु संघीय सरकार को अतिरिक्त अधिकार देने के लिए उठाया है. कनाडा में 50 सालों में पहली बार इमरजेन्सी एक्ट लागू हुआ है. कनाडा के इतिहास में यह पहला मौका है जब आपातकाल की घोषणा हुई है.
पीसीआर टेस्ट को समाप्त करने की तैयारी
कनाडा की सरकार टीकाकरण पूरा करा चुके लोगों के लिए अनिवार्य पीसीआर टेस्ट (PCR test) को समाप्त करने की तैयारी कर रही है. यह फैसला लागू होने के बाद कनाडा के किसी भी नागरिक को विदेश यात्रा के लिए पीसीआर टेस्ट (PCR test) की जरूरत नहीं होगी.
देश में आपातकाल की घोषणा
कनाडा में Covid वैक्सीन को अनिवार्य बनाए जाने एवं लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर प्रदर्शन जारी है. पिछले तीन हफ्ते से ट्रकों और दूसरे वाहनों के साथ हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ओटावा की सड़कों को बंद कर दिया है. इससे जन-जीवन ठप पड़ा है. सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों को रोकने हेतु जस्टिन ट्रूडो ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है.
मिलने वाले फंड में कटौती
आपातकाल अधिनियम के तहत, ये कदम ट्रूडो सरकार ने प्रदर्शनकारियों को मिलने वाले फंड में कटौती करने हेतु उठाया है. हालांकि ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार शांतिपूर्ण तरीके से किए जा रहे प्रदर्शनों को नहीं रोकेगी. उन्होंने साथ ही प्रदर्शन कर रहे ट्रक वालों पर गैर-कानूनी और खतरनाक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है. कनाडा में ट्रक चलाने वालों को चेतावनी दी गई है कि यदि प्रदर्शन में उनके ट्रकों का इस्तेमाल हुआ तो उनके कॉरपोरेट अकाउंट फ्रीज कर दिए जाएंगे.
पिछले 50 वर्षो में कनाडा में कोई आपातकाल नहीं
पिछले 50 वर्षो में कनाडा में कोई आपातकाल नहीं लगाया गया है. इस अधिनियम का इस्तेमाल देश में संकट के समय में किया जाता है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि यह कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखने, लोगों की नौकरियों की रक्षा करने और हमारे संस्थानों में विश्वास की बहाली करने के लिए एक जरूरी कदम है. इस आपातकाल को लेकर आलोचक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation