भारतीय सेना में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की एक और मिसाल देखने को मिली है. इस बार यह खबर दुनिया के सबसे ऊँचें बेटल फील्ड सियाचिन से है. भारतीय सेना की कैप्टन गीतिका कौल को सियाचिन में महिला चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है.
भारतीय सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है. सियाचिन जैसे सबसे दुर्गम स्थानों पर महिला ऑफिसरों की नियुक्ति सेना सहित भारतीय महिलाओं के अटल संकल्प को दर्शाता है. चलिये जानते है कौन है कैप्टन गीतिका कौल.
Captain Geetika Koul from the Snow Leopard Brigade becomes the first Woman Medical officer of the #IndianArmy to be deployed at the world's highest battlefield, #Siachen after successfully completing the induction training at Siachen Battle School.#Narishakti@NorthernComd_IA… pic.twitter.com/Ogo9YwKTf9
— @firefurycorps_IA (@firefurycorps) December 5, 2023
सियाचिन में पहली महिला चिकित्सा अधिकारी:
कैप्टन गीतिका कौल दुनिया के सबसे ऊंचे बेटलफील्ड सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बन गयी है. इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम इतिहास ने पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया है. इस सफलता के पीछे उनकी कठोर मेहनत और प्रशिक्षण है.
कौन है कैप्टन गीतिका कौल?
कैप्टन गीतिका कौल भारतीय सेना की स्नो लेपर्ड ब्रिगेड से जुड़ी हुई है. इससे पहले उन्होंने सियाचिन बैटल स्कूल में कठोर प्रशिक्षण को पूरा किया था. जिसके बाद उनकी तैनाती सियाचिन में की गयी है. दरअसल सियाचिन जैसे दुर्गम क्षेत्र में तैनाती से पहले सियाचिन बैटल स्कूल में कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है उसके बाद ही ऐसे दुर्गम क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाती है.
फायर एंड फ्यूरी कोर ने दी जानकारी:
भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से कैप्टन गीतिका कौल की पोस्टिंग की जानकारी दी है. कैप्टन गीतिका ने हर तरह की बाधा को पार कर इस ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंची है.
सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला ऑफिसर:
इस वर्ष जनवरी में कैप्टन शिवा चौहान ने इतिहास रचते हुए सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला आर्मी ऑफिसर बनी थी. सियाचिन बैटल स्कूल (Siachen Battle School) में शिवा ने भी एक महीने की कठिन ट्रेनिंग की थी.
कैप्टन शिवा की पोस्टिंग सियाचिन बेटल फील्ड के 'कुमार पोस्ट' (Kumar Post) पर की गयी थी. जो 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
सियाचिन भारत के लिए महत्वपूर्ण:
हिमालय के उत्तरी भाग में स्थित सियाचिन भारत के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है. यहां चीन ओर पाकिस्तान की सेनायें कभी भी भारत के लिए चुनौती बन सकती है. यह क्षेत्र सामरिक महत्व के साथ साथ प्रतिकूल और चुनौतीपूर्ण जलवायु के लिए भी जाना जाता है.
यह भी पढ़ें:
Word Of The Year 2023: क्या है 'रिज़' का मतलब जिसे ऑक्सफोर्ड ने चुना है वर्ड ऑफ द ईयर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation