Capt Shiva Chouhan: सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला आर्मी ऑफिसर बनी शिवा चौहान

Jan 4, 2023, 09:54 IST

कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन बेटल फील्ड में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला ऑफिसर बन गयी है. इंडियन आर्मी ने दुनिया के सबसे ऊंचे और दुर्गम बेटल फील्ड सियाचिन में पहली बार एक महिला आर्मी ऑफिसर की तैनाती की है.   

सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला आर्मी ऑफिसर बनी कै. शिवा चौहान
सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला आर्मी ऑफिसर बनी कै. शिवा चौहान

Trending

Latest Education News