महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों में सुधार हेतु करिअर गाइडेंस काउंसलिंग सेंटर्स का शुभारंभ

Mar 17, 2016, 18:53 IST

इन केंद्रों की स्थापना संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), IKEA फाउंडेशन, Xyntéo और भारत विकास संघ (इंडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन) द्वारा महिलाओं के सहयोग के रूप में किया गया है.

14 मार्च 2016 को दिल्ली– एनसीआर में करिअर गाइडेंस काउंसलिंग सेंटर्स का शुभारंभ किया गया. इन सेंटर्स की स्थापना इलाके में रोजगार की तलाश करने वाली युवा महिलाओं को समर्पित करिअर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया.

इन केंद्रों की स्थापना संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), IKEA फाउंडेशन, Xyntéo और भारत विकास संघ (इंडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन) द्वारा महिलाओं के सहयोग के रूप में किया गया है.

इन केंद्रों का उद्देश्य प्रशिक्षण, उद्यमशीलता कौशल विकास और रोजगार के माध्यम से भारत में महिलाओं के जीवन को अधिक समुन्नत बनाना है.

काउंसलिंग सेंटर्स, जो महिलाओं के लिए अपनी तरह का पहला केंद्र है, को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा किए गए अध्ययन के निष्कर्षों के आधार पर बनाया गया है. अध्ययन में इस बात का खुलासा किया गया है कि दिल्ली की करीब 80 फीसदी युवा महिलाओं को शिक्षा एवं नौकरी के अवसरों के विषय में  सही और समय से जानकारी नहीं मिल पाती.

इन केंद्रों का प्रबंधन स्व– कार्यरत महिला एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में सेवा युवा शक्ति केंद्र के पंख कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय सेवा परिसंघ द्वारा किया जाएगा.

केंद्रों की विशेषताएं

• केंद्रों को क्लाउड– आधारित प्लेटफॉर्म दिया जाएगा. यह प्लेटफॉर्म वर्क रेडिनेस ई– लर्निंग, केंद्र के दायरे में मौजूद अवसरों की व्यापक मैपिंग और निजी क्षेत्रों के साथ प्रत्यक्ष लिंक जैसी सेवाएं मुहैया कराएगा.

• इसके तहत दिल्ली– एनसीआर क्षेत्र में तीन केंद्र खोला जायेगा. इनमें से दो केंद्र नया अशोक नगर और एक सुंदर नगरी में होगा.
• सामुदायिक केंद्र स्थानीय समुदायों के भीतर हब और संसाधन केंद्रों के तौर पर कम करेंगे.
•  यह केंद्र दिल्ली–एनसीआर क्षेत्र में रहने वाली और करिअर के बारे में रूचि रखने वाली किसी भी महिला के लिए सुलभ होगा.
पंख कार्यक्रम क्या है?
पंख कार्यक्रम समुदाय के उन तीन प्रमुख कारकों से सम्बंधित है जो महिलाओं को रोजगार अवसरों को हासिल करने से रोकते हैं. ये कारक हैं–
• समुदाय में उपस्थिति य़ुवा महिलाएं जिन सार्वजनिक एवं पेशेवर जगहों पर काम कर सकती हैं, पर स्थानीय दृष्टिकोण को बदलना.
• जानकारी/ सूचना- व्यापक करिअर परामर्श अवसरों तक पहुंच, करिअर परामर्शदाताओं से परामर्श, साइकोमेट्रिक मॉक– टेस्ट, नौकरी एवं शैक्षणिक अवसरों पर जानकारी प्रदान करना.
• समर्थन संरचनाएं: समुदाय आधारित समर्थन कार्यक्रम प्रदान करने के लिए.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News