भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटबंदी से परेशान जनता को राहत देते हुए एटीएम से धन निकासी की सीमा 2500 रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी है. यह छूट 01जनवरी 2017 से लागू हो गई.
हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक ने सप्ताहिक सीमा 24000 में कोई परिवर्तन नहीं किया है.
नोटबंदी की घोषणा के बाद 25 नवंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने पैसे निकालने की साप्ताहिक लिमिट को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था. हालांकि, पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है जो एटीएम सहित एक व्यक्ति के लिए 24,000 रुपया है.
इसके पहले एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट को लेकर भी भारतीय रिजर्व बैंक ने आदेश जारी किया था. भारतीय रिजर्व बैंक ने 20 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी करके एटीएम से कैश निकालने की सीमा 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिदिन कर दी थी.
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से जमा किए नोटों का विस्तृत विवरण मुहैया कराने को कहा है. ऐसा अनुमान है कि 90 फीसदी से अधिक प्रतिबंधित नोट बैंक में जमा हो गए हैं. ऐसे में कालेधन से निपटने हेतु सरकार द्वारा उठाए गए नोटबंदी का कदम निष्फल साबित होता जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके अंतर्गत 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया तथा उनकी जगह सरकार ने 2000 रुपये और 500 रुपये के नए नोट जारी किए.
पुराने नोटों को बैंक में जमा कराने की अवधि 30 दिसंबर 2016 तय की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation