आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी (सीसीईए) ने 20 जुलाई 2016 को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में नए ड्राई डॉक के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की.
इस डॉक का निर्माण 1799 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा.
उद्देश्य: इस परियोजना से जहाज निर्माण/पोत निर्माण की क्षमता को विशिष्ट एवं तकनीकी रूप से सहायता प्राप्त होगी. साथ ही उन्नत बड़े जहाजों के दोहन के लिए आवश्यक क्षमता भी हासिल होगी.
बड़े जहाज जैसे तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) उच्च क्षमता वाले स्वदेशी विमानवाहक पोत, जैक अप रिग्स, ड्रिल शिप्स तथा अन्य बड़े जहाजों की मरम्मत के लिए सहायता प्राप्त होगी.
जहाजों के निर्माण के लिए सीएसएल द्वारा यह एक महत्वपूर्ण कदम है. यह केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना में भी भागीदारी सुनिश्चित करेगी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation