केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 05 जून 2018 को तीन उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया ताकि राजधानी दिल्ली में ‘भारत के प्रधानमंत्री’ नामक संग्रहालय की स्थापना की जा सके.
संस्कृति मंत्रालय द्वारा तीन मूर्ति एस्टेट (भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु का अधिकारिक आवास) में आधुनिक तकनीक से भारत के प्रधानमंत्रियों पर यह संग्रहालय बनाया जायेगा. इस संग्रहालय में देश के अब तक के प्रधानमंत्रियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. प्रसिद्ध तीन मूर्ति स्थल सरकारी स्मारक है.
पैनल के बारे में जानकारी
केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा गठित किये गये इन तीन पैनलों में से एक परियोजना कार्यान्वयन पर ध्यान देगा. इसके अतिरिक्त दोनों अन्य पैनल संग्रहालय की स्थापना के विकास हेतु अपनाई जाने वाली प्रणाली पर कार्य करेंगे.
पैनल का नाम | विवरण |
शक्ति सिन्हा पैनल | इस पैनल की अध्यक्षता नेहरु मेमोरियल म्यूजियम एवं लाइब्रेरी (एनएमएमएल) के निदेशक शक्ति सिन्हा द्वारा की जाएगी. लेखक एवं इतिहासकार माखन लाल, प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह अन्य सदस्य होंगे. |
स्वपन दासगुप्ता पैनल | इस पैनल की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद स्वपन दासगुप्ता द्वारा की जाएगी. समिति में प्रसार भारती के चीफ ए. सूर्य प्रकाश इसके सदस्य होंगे. यह पैनल संग्रहालय के निर्माण के लिए सहायता प्रदान करेगा. |
शक्ति सिन्हा पैनल | तीसरे पैनल की अध्यक्षता एनएमएमएल के निदेशक शक्ति सिन्हा द्वारा की जाएगी. उनकी टीम में सीपीडब्ल्यूडी के अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे. यह पैनल योजना कार्यान्वयन के लिए सहायता प्रदान करेगा. |
महत्व
मंत्रालय का मानना है कि भारत के निर्माण में इसके अब तक के प्रधानमंत्रियों के योगदान की गाथा को भविष्य की पीढ़ी को जानना भी बेहद आवश्यक है. भारत के प्रधानमंत्रियों पर बनाया जाने वाला संग्रहालय न केवल आने वाली पीढ़ी के लिए ज्ञानवर्द्धक स्रोत होगा बल्कि यह भारत के स्वाधीनता संग्राम के बारे में भी लोगों को जानकारी देगा.
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने ‘कृषि कल्याण अभियान’ आरंभ किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation