ग्रामीण क्षेत्र में गरीब और निरक्षर जनता के मध्य डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने हेतु केन्द्र सरकार ने आधार पे एप का शुभारम्भ किया है. आधार पे एप के माध्यम से फिंगरप्रिंट देकर डिजिटल फाइनेनशियल ट्रांजैक्शन पूरा किया जा सकता है.
आधार पे एप पूर्व से ही प्रयोग किए जा रहे आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का व्यापार वर्जन है. जहां पासवर्ड और पिन की जरूरत पड़ती है वहां आधार पे एप प्रयोग पूर्व से प्रचलित ऑनलाइन और कार्ड ट्रांजैक्शन का विकल्प बन सकता है.
प्रयोग प्रक्रिया -
- आधार पे एप के माध्यम से कैशलेस पेमेंट करने हेतु ग्राहकों को सिर्फ अपना आधार नंबर, उस बैंक का नाम जिससे पेमेंट किया जाना है और अपना फिंगरप्रिंट देने की आवश्यकता होगी.
- इस ऐप के माध्यम से पेमेंट करने हेतु सिर्फ एक सामान्य एंड्रॉएड फोन की जरूरत पड़ेगी और व्यापारी को बायोमैट्रिंक डिवाइस लगाना होगा. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2000 रुपये के आस-पास है.
- आधार पे ऐप से बिना किसी कार्ड और पिन नंबर के डिजिटल ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा.
- आधार पे ऐप को पॉपुलर करने हेतु केंद्र सरकार ने बैंको से प्रति ब्रांच 30-40 व्यापारियों को एनरोल करने के आदेश दिए हैं. जिससे व्यापारी अपने ग्राहकों को कैशलेस पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करा सकें.
प्रोत्साहन हेतु केंद्र सरकार की योजना-
- आधार पे एप को प्रोत्साहित करने हेतु केंद्र सरकार की योजना है कि व्यापारियों को अधिक समय तक आधार पे एप का इस्तेमाल करने पर इंसेंटिव प्रदान किया जाय.
- केंद्र सरकार की योजना व्यापारी की इस लागत को जल्द से जल्द इंसेटिव के माध्यम से भुगतान करने की है, जिससे वह अधिक समय तक इस माध्यम का प्रयोग कर ग्राहकों को कैशलेस पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करा सकें.
आधार पे एप के बारे में-
- आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की अपेक्षा आधार पे अन्य डिजिटल पेमेंट माध्यमों से ज्यादा सुरक्षित और सरल है.
- इस माध्यम का इस्तेमाल करने वाले सभी व्यापारी बैंक में रजिस्टर्ड होंगे और ग्राहकों का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से जुड़े रहने के कारण इसके गलत इस्तेमाल की गुंजाइश भी नहीं रहेगी.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation