केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़े देश का आम नागरिक' (उड़ान) के चौथे दौर के तहत 78 नए अतिरिक्त मार्गों को अनुमति दे दी है. इन मार्गों को अनुमति देकर उत्तर पूर्व, पर्वतीय राज्यों और द्वीपों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस किया किया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 27 अगस्त 2020 को इसकी घोषणा की.
उड़ान योजना के तहत, चुनी गयी विमानन कंपनियों को केंद्र और राज्य सरकारों तथा हवाईअड्डा संचालकों की तरफ से वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है ताकि वे ऐसे हवाई अड्डों से परिचालन कर सकें जहां यात्रियों की संख्या कम है तथा वे हवाई किराए को भी किफायती रख सकें.
नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि उड़ान 4.0 शुरू होने के लिए तैयार है. अभी 78 अतिरिक्त मार्गों को मंजूरी दी गयी है और इसके साथ ही स्वीकृत मार्गों की कुल संख्या 766 हो गयी है.
RCS UDAN flies higher!#UDAN 4.0 is ready to go.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 25, 2020
78 additional routes have now been approved, taking the total number of sanctioned routes to 766.
18 unserved/underserved airports would be connected to metro cities like Delhi, Kolkata, Kochi, etc. pic.twitter.com/Vda7qgEfN6
उडान योजना के तहत उत्तर प्रदेश में स्थान
उडान योजना के तहत उत्तर प्रदेश के कानपुर(चकेरी), मोरादाबाद, अलीगढ़, चित्रकूट, वाराणसी, श्रावस्ती, प्रयागराज और बरेली से हवाई रूट को शामिल किया गया है. नये रुट में कानपुर(चकेरी) से मोरादाबाद, कानपुर (चकेरी) से अलीगढ़, कानपुर (चकेरी) से चित्रकूट, चित्रकूट से प्रयागराज, चित्रकूट से वाराणसी, चित्रकूट से कानपुर(चकेरी), कानपुर(चकेरी) से श्रावस्ती, श्रावस्ती से वाराणसी, श्रावस्ती से प्रयागराज, श्रावस्ती से कानपुर(चकेरी), बरेली से दिल्ली का रुट शामिल किया गया है.
List of 78 routes under Phase-I #UDAN 4.0. Bonanza to North East! #ActEastPolicy #SabUdenSabJuden pic.twitter.com/0cPuOKQkjN
— Usha Padhee (@ushapadhee1996) August 25, 2020
उडान योजना के चौथे चरण में जिन रुटों की मंजूरी दी गई है उसके तहत दिल्ली से शिमला, हिस्सार से धर्मशाला, हिस्सार से चंडीगढ, हिस्सार से देहरादून के रुटों को भी शामिल किया गया है. इसके जरिए लोगों को सस्ती दरों पर हवाई यात्रा का मौका मिलेगा. इस स्कीम में भोपाल से बिलासपुर रूट को शामिल किया गया है.
अधिकतम किराया 2500 रुपए प्रति घंटे
इस योजना के तहत प्रतिवर्ष लगभग 26.5 लाख सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी और अधिकतम किराया 2500 रुपए प्रति घंटे की दर से लिया जाएगा. अगर दो शहरों के बीच उड़ान की अवधि एक घंटे तक है तो किराया 2500 रुपए ही होगी.
उड़ान योजना: एक नजर में
उड़ान एक क्षेत्रीय एयरपोर्ट विकास योजना है. इसका मुख्य लक्ष्य दूरजराज के और क्षेत्रीय इलाकों तक संपर्क बेहतर बनाना और हवाई यात्रा को किफायती बनाना है. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई केंद्र की राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति की एक प्रमुख घटक है. इसे जून 2016 में लॉन्च किया गया था.
इसे लेकर मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि गुवाहाटी से तेजू, रूपसी, तेजपुर, पासीघाट, मीसा और शिलांग के मार्गों के साथ उत्तर पूर्व में संपर्क को विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है. इन उड़ान 4 मार्गों के तहत लोग हिसार से चंडीगढ़, देहरादून और धर्मशाला के लिए उड़ान भर सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation