केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने 26 जून 2022 को कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के अंतर्गत 'वन नेशन, वन डायलिसिस' कार्यक्रम शुरू करेगी. इसे सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के अंतर्गत लॉन्च किया जाएगा.
इस योजना के माध्यम से भारत में कोई भी रोगी देश में कहीं से भी डायलिसिस की सुविधा प्राप्त कर सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा तमिलनाडु और पुडुचेरी की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान ‘वन नेशन, वन डायलिसिस कार्यक्रम’ की घोषणा की गई. उन्होंने चेन्नई में तमिलनाडु सरकार के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थापित रोबोटिक सर्जरी मशीन का दौरा किया तथा उसका अवलोकन किया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के अनुसार, वन नेशन, वन डायलिसिस योजना देश में कहीं भी जरूरतमंद मरीजों के लिए डायलिसिस सुविधा की सुविधा प्रदान करेगी. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि अत्याधुनिक सुविधा सर्जनों को रोबोटिक उपकरणों का उपयोग करके जटिल बड़ी सर्जरी को आसानी से करने में सक्षम बनाती है.
राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम क्या है?
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम की घोषणा साल 2016-17 के केंद्रीय बजट में हुई थी. यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया था कि हर साल देश में अंतिम चरण के गुर्दे की बीमारी (ESRD) के लगभग 2.2 लाख नए रोगी जुड़ते हैं, जिसके परिणामस्वरूप प्रत्येक वर्ष 3.4 करोड़ डायलिसिस की अतिरिक्त मांग होती है.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य किडनी से संबंधित रोगियों को संसाधनों का उचित प्रयोग करके, नियमित अभ्यास और विस्तृत उत्पादों की सहायता से घर पर ही डायलिसिस की सेवा उपलब्ध कराना है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किडनी संबंधित रोगों से ग्रस्त रोगियों को डायलिसिस की सरल और सहज सुविधाएँ प्रदान करके उनके शरीर को स्वस्थ बनाना है. ये दिशा-निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र तथा एक विशेषज्ञ समिति के समन्वित प्रयासों से जारी किये गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation