आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर ने 04 अक्टूबर 2018 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जल्द रिटायरमेंट देने के लिए बैंक के बोर्ड से अनुरोध किया था.
बैंक के बोर्ड ने चंदा कोचर के अनुरोध को स्वीकार कर लिया. आईसीआईसीआई देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में शामिल है. आईसीआईसीआई बैंक ने बीएसई को बताया कि इसके बोर्ड ने तुरंत प्रभाव से चंदा कोचर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
संदीप बक्शी आईसीआईसीआई के नये प्रमुख |
संदीप बक्शी ने 19 जून से बैंक के सीओओ का पदभार संभाला था. उनकी नियुक्ति विभिन्न मंजूरी पर निर्भर है. इससे पहले वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं. बैंक के बोर्ड ने संदीप बक्शी को बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त करने का फैसला किया है. बक्शी का कार्यकाल पांच साल यानी तीन अक्टूबर 2023 तक होगा. |
चंदा कोचर से जुड़ा विवाद क्या था?
• कोचर मई 2009 से बैंक की सीईओ थी. उनपर वीडियोकोन ग्रुप का पक्ष लेने का भी आरोप लगा था.
• वर्ष 2016 के अक्टूीबर में सबसे पहले आईसीआईसीआई शेयरहोल्ड र ने कोचर के खिलाफ अनियमितता बरते जाने के आरोप लगाए थे.
• उसके बाद वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन के पैसे का निवेश चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूदपावर में किए जाने के भी आरोप लगे.
• इस मामले में व्हीनसिल ब्लो अर ने वित्त मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, सेबी के साथ ही सीबीआई समेत अन्य जांच एजेंसियों को पत्र लिखा था.
• इस पत्र के बाद आईसीआईसीआई ने कहा था कि उसने एक आंतरिक जांच कराई है और उसमें आरोपों को गलत पाया गया.
• चंदा कोचर पर लगे आरोपों की जांच का उत्तरदायित्व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बीएन श्रीकृष्ण को दिया गया है.
• श्रीकृष्ण के नेतृत्व में आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने वीडियोकॉन मामले की स्वतंत्र जांच की जा रही है.
चंदा कोचर के बारे में जानकारी
• चंदा कोचर का जन्म 17 नवम्बर 1961 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था.
• उन्होंने वर्ष 1982 में मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से कला-स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
• इसके बाद उन्होने जमनालाल बजाज प्रबन्धन संस्था से प्रबन्धन के क्षेत्र में मास्टर डिग्री प्राप्त किया.
• वर्ष 2009 में फ़ोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 20वां स्थान दिया.
• आईसीआईसीआई में अपने प्रारंभिक वर्षों में, चंदा को वस्त्र, कागज और सीमेंट जैसे विभिन्न उद्योगों में परियोजनाओं का काम सोंपा गया.
• वर्ष 1993 में, कोचर एक कोर टीम के हिस्से के रूप में आईसीआईसीआई बैंक ज्वाइन किया.
• अप्रैल 2001 में उन्होंने कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला था.
नोबल पुरस्कार 2018: चिकित्सा तथा भौतिकी क्षेत्र में पुरस्कार विजेताओं की घोषणा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation