चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री, जाने इनके बारे में सबकुछ
चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री थे.

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे. यह फैसला कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हुआ. ये जानकारी कांग्रेस नेता हरीश रावत ने दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है.
इसी के साथ पंजाब को पहला दलित मुख्यमंत्री मिल गया है. भारी उलटफेर के बीच चरणजीत सिंह चन्नी के लिए मुख्यमंत्री का रास्ता साफ हुआ है. चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब में कांग्रेस के दलित चेहरा माने जाते हैं. कैप्टन की सरकार में रहने के साथ साथ उनके पास विपक्ष में रहने का भी अनुभव है.
It gives me immense pleasure to announce that Sh. #CharanjitSinghChanni has been unanimously elected as the Leader of the Congress Legislature Party of Punjab.@INCIndia @RahulGandhi @INCPunjab pic.twitter.com/iboTOvavPd
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) September 19, 2021
चरणजीत सिंह चन्नी: एक नजर में
- चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री थे. वे इससे पहले 2015 से 2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता थे.
- चरणजीत सिंह चन्नी रामदसिया सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में 16 मार्च 2017 को 47 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. चमकौर साहिब सीट से चन्नी तीसरी बार विधायक हैं.
- राहुल के करीबी माने जाने वाले चरणजीत सिंह चन्नी साल 2007 में पहली बार चमकौर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह के धुर विरोधी रहे हैं.
पंजाब की राजनीति पर नजर रखने वाले जानकार मानते हैं कि चरणजीत के जरिए कांग्रेस ने चुनावों से पहले दलित कार्ड फेंका है. राज्य में दलितों की लगभग 20 प्रतिशत आबादी है, पिछले चुनावों में यह वोट बैंक बिखरा हुआ नजर आया था.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS