Chhello Show for Oscars 2023: गुजरती फिल्म छेल्लो शो (Chhello Show) को भारत की ओर से को 95वें अकादमी पुरस्कारों (ऑस्कर 2023) में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में आधिकारिक प्रविष्टि दी गयी है. इस फिल्म का निर्देशन पान नलिन ने किया है. फिल्म के भारत की ओर से नोमिनेट किये जाने के बाद निर्देशक पान नलिन ने खुशी जाहिर की है. इस फिल्म का नाम इंग्लिश में 'Last Film Show' है. यह फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.
पान नलिन निर्देशित इस फिल्म में भाविन रबारी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म का प्रीमियर 10 जून 2021 को 20वें ट्रिबेका फिल्म समारोह में हुआ था. इस दौड़ में राजामौली की फिल्म आरआरआर और 'द कश्मीर फाइल्स' भी शामिल थी.
Gujarati film #ChhelloShow is India’s official entry for #Oscars2023.
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 21, 2022
Film Federation of India announces India's official entry to 95th Academy Awards. It has been selected in Best International Feature Film category. Film is set to release in theatres on 14 October in India. pic.twitter.com/FFN69gDyb3
फिल्म 'Chhello Show' के बारे में:
निर्देशक और राइटर | पान नलिन |
प्रोड्यूसर | पान नलिन, धीर मोमाया और मार्क ड्यूएल |
म्यूजिक | सिरिल मोरिन |
भाषा | गुजरती |
फिल्म का प्रीमियर | 20वें ट्रिबेका फिल्म समारोह |
अवार्ड | सर्वश्रेष्ठ फिल्म (66वां वलाडोलिड फिल्म समारोह) |
ऑस्कर के लिए नामांकित भारतीय फिल्मे:
- भारत की ओर से अभी तक ऑस्कर के लिए तीन फिल्में शीर्ष पांच में नामांकित हुई है. मदर इंडिया (1958), सलाम बॉम्बे (1989) और लगान (2001) ने यह कामयाबी हासिल की है.
- फिल्म निर्माता विनोथराज द्वारा निर्देशित तमिल नाटक "कूझंगल", 2021 में ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी, लेकिन यह भी शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई थी.
- इनके अलावा जल्लीकट्टू, न्यूटन, गली बॉय, विलेज रॉकस्टार, और विसरानानी जैसी फिल्में भी भारत की अधिकारिक प्रविष्टियां रही है पर शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई थी.
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया करता है फिल्मों का चयन:
भारतीय फिल्म संघ (The Film Federation of India) प्रत्येक वर्ष अकादमी पुरस्कार की 'सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म' श्रेणी के लिए भारतीय आधिकारिक प्रविष्टि (फिल्म) का चयन करता है. इसका मुख्यालय मुंबई में है और इसके वर्तमान अध्यक्ष टी.पी. अग्रवाल है.
95वां ऑस्कर फिल्म पुरस्कार समारोह:
95वें ऑस्कर फिल्म पुरस्कार का आयोजन 12 मार्च, 2023 को लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में किया जायेगा. वर्ष 2023 के अकादमी पुरस्कारों के लिए सामान्य प्रवेश श्रेणियों के लिए समय सीमा 15 नवंबर तक है. इनके शॉर्टलिस्ट की घोषणा 21 दिसंबर को की जाएगी.
रीजनल फिल्मों को मिलेगा बढ़ावा:
छेल्लो शो (Chhello Show) जैसी फिल्मों के चयन से रीजनल फिल्मों को भी बढ़ावा मिलेगा. ऑस्कर जैसे प्रतिष्ठित मंच पर रीजनल फिल्मों के आने से क्षेत्रीय सिनेमा को काफी बढ़ावा मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation