Children’s Day 2021: भारत में हर साल 14 नंवबर को बाल दिवस (Children’s Day 2021) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन होता है. इस खास दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
बच्चों से जवाहर लाल नेहरू को बहुत प्रेम था, इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से बुलाते थे. बाल दिवस भारत में राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है. 14 नवंबर 1889 को जन्मे जवाहर लाल नेहरू देश की ताकत समाज की नींव में मानते थे.
बच्चों की सर्वांगीण शिक्षा
यह दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती का प्रतीक है. बच्चों द्वारा प्यार से चाचा नेहरू कहे जाने वाले देश के प्रधानमंत्री ने बच्चों की सर्वांगीण शिक्षा की वकालत की जिससे भविष्य में एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके. जवाहरलाल नेहरू बच्चों को राष्ट्र की असली ताकत और समाज की नींव मानते थे.
प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान विभिन्न पार्टियों के कई बड़े नेताओं ने नमन किया है.
Tributes to Pandit Jawaharlal Nehru Ji on his birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2021
बाल दिवस का उद्देश्य
बाल दिवस का उद्देश्य पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि देने के अलावा बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना भी है. बाल दिवस मनाने के लिए स्कूल खेल आयोजन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों का आयोजन करते हैं. इस दिन को खास बनाने हेतु बच्चों को खिलौने, मिठाई और उपहार भेंट किए जाते हैं.
बाल दिवस का महत्व
बाल दिवस जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ बच्चों के अधिकारों के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन बच्चों के समाजिक स्थिति को बढ़ने, उनके अधिकार और पढ़ाई को लेकर विशेष चिंतन किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि देश का विकास उन बच्चों के भविष्य पर टिका होता है.
बाल दिवस का इतिहास
बाल दिवस अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है. भारत में यह दिन 14 नवंबर को मनाया जाता है. साल 1964 को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद यह दिन सर्वसहमति के साथ बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
साल 1924 से ही बाल दिवस के रूप में मनाया जानें लगा था लेकिन 20 नवंबर 1954 को UN ने इसे मनाने की घोषणा की थी. भारत में14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन चाचा नेहरू का जन्मदिन है. अतः भारत में 14 नंवबर को बाल दिवस मनाया जाता है. इसे देश में पहली बार साल 1959 में मनाया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation